Latest Anarkali Suit: Eid पर Style करें Bollywood Celebs Inspired अनारकली सूट
आलिया, अनन्या और अदिति के अनारकली सूट से लें फैशन Inspiration
07:14 AM Mar 20, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
अदिति राव हैदरी इस इस अनारकली सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं
इस अनारकली सूट के साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स स्टाइल किए हैं
उनके बालों में लगे लाल फूल और होठों की लाल लिपस्टिक इस पुरे लुक को एक अलग ही उठाव दे रहे हैं
अनन्या ने पीच कलर का अनारकली सूट पहना है और उसके साथ टिश्यू दुपट्टा स्टाइल लिया है
इस लुक के साथ उन्होंने ज्वेलरी में हाथ के कड़े, हैवी इयररिंग्स और मांग टिका पहना है
आलिया भट्ट इस फुल स्लीव वाइट अनारकली सूट में काफी सुन्दर लग रही हैं
इस लुक के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज़्ड झुमके स्टाइल किए हैं
आलिया के सूट पर किया गया वर्क और दुपट्टे की बॉर्डर बहुत ही खूबसूरत है
Advertisement