Latest Black Dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें ब्लैक आउटफिट
पार्टी या फिर किसी अन्य खास अवसर पर महिलाएं ब्लैक कलर के ड्रेस वियर करना काफी पसंद करती हैं
ऐसे में स्टाइलिश लुक के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के ब्लैक ड्रेसेस कलेक्शन से भी आइडिया ले सकती हैं
इस तस्वीर में आलिया चोली कट ब्लैक ब्लाउज, ब्लैक बॉर्डर वाली प्लेन व्हाइट साड़ी और लॉन्ग सिल्वर के झुमके पहने हैं
कीर्ति की इस लुक में फिश स्टाइल नीचे की तरफ तीन लेयर्स में रफल्स और स्लीवलेस ब्लाउज पहनी हैं
हुमा इस कुर्ते-प्लाजो में टिप-टॉच लग रही हैं तस्वीर में एक्ट्रेस ने काफ्तान कुर्ता की लंबाई ली लेंथ, बाजुओं में टस्लस हैं
अदिति फुल स्लीव्स, शार्ट नेक लाइन और फुल लेंथ अनारकली में कमाल लग रही हैं
इस फोटो में करिश्मा ब्लैक कलर में शिमरी नेट से बने ऑफ शोल्डर फ्लेयर फ्रॉक में हैं
एक्ट्रर्स निमरत कौर के ये नूडल स्ट्रैप नी लेंथ ट्यूनिक की नेक लाइन काफी ब्रॉड और डीप है
अलग हटकर दिखना है तो पहनें कीर्ति सेनन की तरह ब्लैक शेड में ऑफ शोल्डर टॉप
सोनम के अनोखे स्टाइल से कौन नहीं वाकिफ है, लगता है सोनम का भी पसंदीदा कलर ब्लैक हैं