Latest Blouse Design 2025: सिंपल साड़ी में भी मिलेगा एलिगेंट लुक जब ट्राई करोगे ये ब्लाउज के लेटेस्ट डिज़ाइन, पड़ोसन भी करेंगी जमकर तारीफ
Latest Blouse Design 2025: फैशन के इस बदलते दौड़ में हर आउटफिट को मॉडर्न टच देने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। बहुत सी महिलाएं साड़ी पहनना बेहद पसंद करती हैं पर आजकल साड़ी के ब्लाउज के भी काफी ज्यादा ट्रेंडी डिजाइंस बाजार में आ चुके हैं। एक स्टाइलिश ब्लाउज ना केवल साड़ी को नया लुक देते हैं बल्कि आपकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा सकते हैं।
Latest Blouse Design 2025
1. Sequin Blouse

सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज फेस्टिवल सीजन में आपके स्टाइल गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। आप इसे किसी भी प्लेन सिल्क या जार्जेट साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। चूंकि ब्लाउज खुद ही आपके स्टाइल में स्टेटमेंट लुक किएट करता है, तो ऐसे में आपको ज्वैलरी को मिनिमल रखना चाहिए।
2. Corset Blouse

अगर आप फेस्टिवल सीजन में एक बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में ट्यूब ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। इसमें आप एंब्रायडिड से लेकर सीक्वेंस तक, अलग-अलग स्टाइल को चुन सकती हैं। ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को आप प्लेन सिल्क साड़ी के साथ पेयर करके एक बैलेंस्ड लुक क्रिएट करें। ट्यूब ब्लाउज के साथ एक मिनिमल चोकर लुक काफी अच्छा लगता है।
3. Sleeveless Blouse

स्लीवलेस ब्लाउज स्वयं में एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करते हैं। फेस्टिव सीजन में आप इसे अपनी पसंद के अनुसार ग्रेसफुल या बोल्ड लुक में स्टाइल कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज को अगर आप एक बैलेंस्ड तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसे लाइटवेट शिफॉन या प्रिंटेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में अगर आप हाई नेक स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में नेकपीस को अवॉयड करें। इसकी जगह आप बिग इयररिंग्स को पहनें।
4. Ruffle Sleeves Blouse

अगर आप साड़ी लुक में एक ड्रामेटिक टच चाहती हैं तो ऐसे में रफल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल करना अच्छा ऑप्शन है। आप इसे जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इससे आपको एक फेस्टिव वाइब्स मिलती है। हालांकि, अगर आपकी बाजुएं थोड़ी हैवी हैं तो ऐसे में आप रफल स्लीव्स पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपकी बाजुएं और भी ज्यादा हैवी नजर आएंगी।
5. Halter Neck Blouse

हाई नेक ब्लाउज खासकर शिफॉन और जॉर्जेट जैसी हल्की और फ्लोई साड़ियों के साथ बेहद स्टाइलिश और क्लासी लगता है। इसका सिंपल, लेकिन एलीगेंट डिजाइन आपके साड़ी लुक को परफेक्ट टच देता है। यह ब्लाउज खास मौके, जैसे कि पार्टी, शादी या त्योहारों के लिए एक शानदार विकल्प है। अगर आप एक ऐसा आउटफिट चाहती हैं, जो आपकी सुंदरता को निखारे और आपको ग्रेसफुल लुक दे, तो हाई नेक ब्लाउज जरूर ट्राई करें। यह आपके फैशन स्टेटमेंट को नया आयाम देगा।