W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Blouse Design: शादी और फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज

फुल स्लीव्स ब्लाउज के लेटेस्ट पैटर्न से पाएं गॉर्जियस लुक

10:08 AM Nov 04, 2024 IST | Priya Mishra

फुल स्लीव्स ब्लाउज के लेटेस्ट पैटर्न से पाएं गॉर्जियस लुक

latest blouse design  शादी और फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप फैशन और स्टाइल में हमेशा दूसरों से आगे रहना चाहती हैं तो जरूरी है कि आपको लेटेस्ट ट्रेंड की पूरी जानकारी हो। जब आप इन ट्रेंड को अपने आउटफिट में शामिल करेंगी तो यह तय है कि आपका लुक दूसरों से अलग होगा। आमतौर पर शादी, फंक्शन या किटी पार्टी में जाने वाली महिलाओं को अक्सर यह परेशानी होती है कि हर बार नई साड़ी खरीदना बजट फ्रेंडली नहीं होता, लेकिन उन्हें हमेशा नया लुक चाहिए होता है। ऐसे में आप फुल स्लीव ब्लाउज सिलवाकर अपनी साड़ी का लुक बदल सकती हैं। इन दिनों स्टाइलिश फुल स्लीव ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। आपको इनके लेटेस्ट पैटर्न पर भी ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement

फैशन और स्टाइल में अगर आप दूसरों से हमेशा आगे रहना चा​हती हैं तो ये जरूरी है कि आपको लेटेस्ट ट्रेंड की पूरी जानकारी हो। जब आप इन ट्रेंड्स को अपने आउटफिट्स में शामिल करेंगी तो यह तय है आपका लुक सबसे हटके होगा।

Advertisement

आमतौर पर शादी, फंक्शन या किसी किटी पार्टी में ज्यादा जाने वाली महिलाओं के सामने यह प्रॉब्लम रहती है कि हर बार नई साड़ी खरीदना बजट फ्रेंडली नहीं होता, लेकिन लुक उन्हें हमेशा नया ही चाहिए। ऐसे में आप फुल स्लीव्स ब्लाउज सिलवा कर अपनी साड़ी के लुक को चेंज कर सकती हैं।

इन दिनों स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इनके लेटेस्ट पैटर्न पर जरूर ध्यान दें।

अंब्रेला कट फुल स्लीव्स ब्लाउज आपके लुक को गॉर्जियस बना सकता है। आप चाहें तो इसे ब्लाउज के कपड़े से ही स्टिच करवा सकती हैं।

अगर आप साड़ी के साथ विंटेज लुक पाना चाहती हैं तो पैराशूट फुल स्लीव्स उसके लिए बेस्ट हैं। ये स्लीव्स कॉटन, शिफॉन, नेट हर तरह की साड़ी पर अच्छी लगेंगी।

किसी भी शादी और फंक्शन के लिए केप फुल स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट है। इस पैटर्न का ब्लाउज आपके लुक में ड्रैमेटिक बदलाव कर सकता है। इससे आपके शोल्डर उभरे हुए नजर आएंगे।

अपने स्टाइल और फैशन को नए पंख देने हैं तो आप भी यह कफ फुल स्लीव्स फैदर ब्लाउज पैटर्न पसंद कर सकती हैं। सिंपल स्लीव्स के एंड में लगे मैचिंग फैदर इस ब्लाउज को बहुत ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश बना रहे हैं।

बॉलीवुड डीवा और फैशन आइकन दीपिका पादुकोण जो भी वियर करती हैं, वहीं ट्रेंड में आ जाता है। पिछले दिनों इस एक्ट्रेस ने अपनी हैवी बनारसी साड़ी के साथ प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज वियर किया।

फुल स्लीव्स ब्लाउज का यह पैटर्न एकदम नया है। इस हाफ पैराशूट फुल स्लीव्स ब्लाउज में हाफ स्लीव्स प्लेन हैं, जिसके नीचे हाफ में पैराशूट स्लीव्स लगाई गई हैं। अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह पैटर्न आपके लिए बेस्ट है।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
Advertisement
×