Latest Blouse Design: इस फेस्टिव सीजन पहने डिजाइनर और स्टाइलिश ब्लाउज
त्योहारों के समय हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग, सबसे सुंदर, सबसे रॉयल दिखे।
ऐसे में अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और किसी फंक्शन के लिए साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो कुछ खूबसूरत ब्लाउज के डिजाइन पर नजर जरूर डाल लें।
इस फेस्टिव आप भी बॉलीवुड डीवाज की तरह कुछ नया ट्राई करें।
ये ब्लाउज देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं। इसमें फ्रंट और बैक नेकलाइन काफी डीप होती है।
आजकल इस तरह के ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। इनका लुक इतना अधिक मॉर्डन होता है कि ये बिकनी ब्लाउ की तरह दिखते हैं।
यदि ब्लाउज में कुछ डिफरेंट ही पहनना है तो आप रफल वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। आपका लहंगा भी बेहद मॉर्डन नजर आएगा।
आप भी अपने लुक्स में हर बार कुछ नयापन देखना पसंद करती है और अगर आपको नए-नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो ब्लाउज में इस स्टाइल की स्लीव्स ट्राई करें।
नए ट्रेंड्स की बात करें तो इन दिनों कोल्ड शोल्डर का ट्रैंड काफी जोरो-शोरो पर है। वैसे तो इस तरह की स्लीव्स का यह तरीका करीब 90 के दश्क का है जो अब फिर ट्रैंड में छाया हुआ है।
कंगना के इस तरह के ब्लाउज लहंगा और स्कर्ट दोनों पर ही अच्छे लगते हैं। वी नेक से आपकी स्लीव्स अलग ही उठावदार नजर आती है।
इन दिनों फुल स्लीव्स ब्लाउज एक बार फिर से फैशन में हैं। आप जब फुल स्लीवस बनवाएं तो इसे अलग कपड़ा लेकर बनवा सकते हैं।