Latest Blouse Design: एक से बढ़कर एक ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखना न भूले, सहेली भी पूछेगी कहा से बनवाया
Latest Blouse Design: फैशन के इस बदलते दौड़ में हर आउटफिट को मॉडर्न टच देने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। बहुत सी महिलाएं साड़ी पहनना बेहद पसंद करती हैं पर आजकल साड़ी के ब्लाउज के भी काफी ज्यादा ट्रेंडी डिजाइंस बाजार में आ चुके हैं। एक स्टाइलिश ब्लाउज ना केवल साड़ी को नया लुक देते हैं बल्कि आपकी पर्सनालिटी में भी चार चांद लगा सकते हैं।
Latest Blouse Design: एक से बढ़कर एक ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखना न भूले
1. Corset Blouse

अगर आपको ग्लैमरस दिखने का शौक है तो इस तरह का ट्यूब ब्लाउज अवश्य बना लें। इस तरह का ट्यूब ब्लाउज आपकी सिंपल सी साड़ी में चार चांद लगा देगा। इसे आप साड़ी के साथ ही पहनेंगी तो ये ज्यादा अच्छा लगेगा। साड़ी के साथ पहनने पर जब एक साइड में इसमें पल्लु जाएगा, तो ये देखने में प्यारा लगेगा।
2. V-Neck Blouse Design

ब्लाउज का ये डिजाइन साड़ी के साथ-साथ लहंगे के साथ भी कमाल का लगेगा। इसे बनवाते समय टेलर भैया को बताएं कि इसमें फ्रंट में आपको डीप नेक चाहिए। इसकी आस्तीन कोहनी तक होनी चाहिए और आस्तीन के किनारों पर लटकन अवश्य लगाएं। इसी से आपका लुक अच्छा दिखेगा।
3. Sleevless Blouse Design

2025 में मिनिमलिस्ट ट्रेंड जोरों पर रहेगा। इस डिजाइन में ब्लाउज का फ्रंट हाई नेक होगा और बैक में कीहोल कट के साथ बटन क्लोजर रखें। यह डिजाइन सटल और रॉयल दोनों लगेगा, खासकर शिफॉन या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ। इसे स्मोकी आई लुक और sleek बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।
4. One Shoulder Blouse

फ्यूजन का ट्रेंड हमेशा से हाई रहता है। मलाइका अरोड़ा का ये कीहोल पैटर्न वाला वन-शोल्डर ब्लाउज उनके लुक को ग्लैम बनाता दिखा। इसे आप भी किसी रेडी टू वियर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Join Channel