W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Blouse Designs: जान्हवी कपूर के 6 ब्लाउज डिज़ाइन जो आपको देंगे स्टाइल इंस्पिरेशन

08:03 AM Apr 07, 2025 IST | Arpita Singh
latest blouse designs  जान्हवी कपूर के 6 ब्लाउज डिज़ाइन जो आपको देंगे स्टाइल इंस्पिरेशन
Advertisement

आज हम जान्हवी कपूर के 6 ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जिन्हें आप कॉपी भी कर सकती हैं। 

इस तरह के ब्लाउज को कम ही पहना जाता है, जो खूबसूरत क्रॉप टॉप जैसा लुक देता है। लेकिन यदि आपको हटके ब्लाउज चाहिए तो इस वन शोल्डर ब्लाउज को कॉपी कर लीजिए।

इसके नीचे निकला अलग से बैंड इस ब्लाउज को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है।

इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।

ब्लाउज की बॉडी साड़ी से मैच करती हुई है और इसकी स्लीव्स ब्रोकेड में है, जिससे ब्लाउज को परफेक्ट ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक मिल रहा है।

जान्हवी की इस साड़ी की खूब चर्चा हुई, जिसे कसाटा साड़ी कहा गया। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी और सीक्विन वर्क है, जिससे साड़ी का लुक बढ़ गया है।

इसके साथ जान्हवी ने मैचिंग वर्क वाला शीयर ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज शर्ट नेकलाइन आईऊर फुल स्लीव पैटर्न में है,जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

अगर आपको कोई डिजाइन समझ नहीं आ रहा है तो आप अपनी साड़ी के लिए प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज बनवा लीजिए।

इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी को क्लासी लुक भी देता है, जिसकी चाहत हर किसी को होती है।

सीक्विन का फैशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जान्हवी ने भी सीक्विन ब्लाउज पहना है, जो सीक्विन साड़ी से पूरी तरह से मैच कर रहा है।

आप मिक्स एंड मैच करके भी सीक्विन ब्लाउज को साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

एक समय था जब लॉन्ग हाफ स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में हुआ करते थे। अब जान्हवी द्वारा पहने गए शॉर्ट स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में हैं।

इस साड़ी का ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन पैटर्न में है और स्लीव्स पर स्टोन वाली लेस लगी हुई है, जिससे इस साड़ी का लुक बढ़ गया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×