For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Blouse Designs: हैवी बाजू के लिए ब्लाउज सिलवाते समय इन बातों को न भूलें

10:36 AM Oct 24, 2024 IST | Priya Mishra
latest blouse designs  हैवी बाजू के लिए ब्लाउज सिलवाते समय इन बातों को न भूलें

ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए अपनी बॉडी शेप के अनुसार डिजाइन को चुनना जरूरी होता है।

अगर आपकी बाजू है हैवी और आप ब्लाउज सिलवाने की सोच रही हैं, तो इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।

अगर आपकी बाजू है हैवी और आप ब्लाउज सिलवाने की सोच रही हैं, तो इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।

अपनी भारी बाजू के अनुसार ब्लाउज की फिटिंग का खास ध्यान दें। बहुत ज्यादा टाइट या ज्यादा ढीली ब्लाउज स्टाइल से बचें, और अपनी शरीर के आकार और आपकी पसंद के अनुसार उचित माप का इस्तेमाल करें।

पफ्ड स्लीव्स, चूड़ीदार स्लीव्स या पूरे हाथ के स्लीव्स का चयन करने से बचें, इससे आपकी बाजू को और भी बड़ा दिखा सकते हैं। इसके बजाय, आप अपनी बाजू को कम बड़ा दिखाने वाले छोटे स्लीव्स का चयन कर सकते हैं।

बाजू की वजह से आपके ब्लाउज की लंबाई पर भी असर पड़ता है। अगर आपकी बाजू है हैवी, तो अपने ब्लाउज की लंबाई को थोड़ी कम रखने का प्रयास करें।

हाइ नेक, वी नेक, हैवी नेक या उभरे हुए गले के ब्लाउज का चयन करने से बचें। इससे आपकी बाजू पर ज्यादा ध्यान जाएगा। उसके बजाय, वी-नेक या स्कूप नेक वाले ब्लाउज का चयन करें, जो आपके बाजू से ध्यान को हटाकर और अन्य ओर आकर्षण बनाएगा।

अपनी बाजू के हिसाब से अच्छी टेक्सचर और रंगों के ब्लाउज को चुनें। बहुत गहरे या भारी पैटर्न वाले कपड़े से बचें, ये आपकी बाजू को और भी हैवी बना सकते हैं।

बाज़ुओं का हैवी होना, आपके स्टाइल को बाधित नहीं करना चाहिए। ब्लाउज सिलवाने से पहले आपको इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×