ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट हैं Hathphool के ये लेटेस्ट डिज़ाइन, पतिदेव भी हो जाएंगे दीवाने
Latest Bridal Haath Phool Design: शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सारी दुल्हन सबसे बेस्ट दिखने के लिए कई चीजों की तैयारियां पहले से ही कर लेती हैं। अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने हाथों को एक रॉयल टच देना चाहती हैं, तो आप ब्राइडल Haath Phool को पहन सकती हैं आजकल इसके कई सारे डिजाइन बाजारों में देखने को मिल जाएंगे। आइए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट डिजाइन।
Latest Bridal Haath Phool Design: ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट हैं हाथफूल के ये लेटेस्ट डिज़ाइन
1. Gold Haath Phool Design

आप चाहे तो अपने ब्राइडल लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए इस तरह का खूबसूरत गोल्ड प्लेटेड कुंदन हाथ फूल भी शामिल कर सकती हैं। ऐसे हाथ फूल डिजाइंस इन दोनों महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं और यह दुल्हन के लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ऐसे Hathphool आपके हाथों की शोभा को भी बढ़ाने में मदद करेंगे।
2. Kundan Haath Phool Design

अपने लुक को सुंदर बनाने के लिए आप हैवी न पहनकर सिंपल कुंदन वर्क वाले हाथ फूल स्टाइल कर सकती हैं। कुंदन वर्क वाले हाथ फूल में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। इस तरह के हाथ फूल के डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश बनाएंगे साथ ही, आपका लुक सुंदर भी नजर आएगा। इन कुंदन वर्क वाले हाथ फूल का चुनाव आप अपने लहंगे के अनुसार कर सकती हैं। वहीं इन्हें पहनने के बाद आपको हाथों में हैवी चुडा पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
3. Ring Haath Phool

वैसे तो कई हाथफूल में एक ही रिंग का कॉम्बिनेशन होता है लेकिन इस मल्टी रिंग हाथफूल में आपको पूरी उंगलियों में अंगूठी पहनने का ऑप्शन देती है। यह हाथ फूल आपको रॉयल लुक देने में मदद करेंगे। ऐसे में आप एक जैसे हाथफूल पहनने के बजाय इस तरह के खूबसूरत हाथफूल को शामिल कर सकती हैं। यह दुल्हन के लिए यूनिक डिजाइंस हो सकता है।
4. Temple Haath Phool

आप चाहें तो अपने ब्राइडल लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए और भीड़ से हटके दिखने के लिए इस तरह के खूबसूरत साउथ ज्वेलरी हाथ फूल डिजाइन को शामिल कर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ अपने ब्राइडल लुक को भी भीड़ से हटके दिखा सकती हैं। यह हाथफूल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा।

Join Channel