इस वेडिंग सीज़न पहनें ये ट्रेंडी ब्राइडल जूलरी दुल्हन को देगी सेलेब जैसा लुक, सास- ननंद भी करेगी आपकी तारीफ
Latest Bridal Jewellery Set: शादी का सीज़न आ गया है, हर रोज़ घर पर कोई ना कोई शादी का कार्ड आ ही जाता है। कभी इधर शादी तो कभी उधर शादी। हर शादी में जाने के लिए एक्साइटमेंट की केवल तीन वजहें होती हैं। पहला खाना, दूसरा दुल्हन का लुक और तीसरा है दूल्हा। खासतौर पर दुल्हन के लुक पर इस सीज़न में सभी का ध्यान रहने वाला है।
दुल्हन का जोड़ा और उसकी जूलरी कैसी है? मेकअप कम है या ज़्यादा? जूलरी ओल्ड फैशन तो नहीं? लेकिन इस वेडिंग सीजन हम आपकी जूलरी को ओल्ड फैशन होने नहीं देंगे। क्योंकि आपको दिखाने वाले हैं इस वेडिंग सीज़न के लिए ब्राइडल जूलरी का बेस्ट और लेटेस्ट कलेक्शन। जो आपको ओल्ड फैशन ब्राइड से ट्रेंडी और लेटेस्ट फैशन वाली ब्राइड बनाएगी...
Latest Bridal Jewellery Set: इस वेडिंग सीज़न पहनें ये ट्रेंडी ब्राइडल जूलरी दुल्हन को देगी सेलेब्स जैसा लुक
1. Temple Bridal Jewellery

टेम्पल नेकलेस गोल्ड के होते हैं जो इन दिनों सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। टेम्पल जूलरी ब्राइड्स के लिए इन दिनों लेटेस्ट और ट्रेंडिंग है जो इस वेडिंग सीज़न हर ब्राइड को ज़रूर ट्राय करना चाहिए।
2. Bridal Gold Choker

ये चोकर थोड़े बेसिक हैं लेकिन इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। दुल्हन को अपने ब्राइडल लुक के लिए इस तरह के नेकलेस रॉयल लुक देंगे। इनकी खासियत ये है कि अगर आपको हेवी लुक नहीं चाहिए तो आप केवल ये एक चोकर पहन सकती हैं। ये एक ही चोकर सेट आपको हैवी और खूबसूरत लुक देने वाला है।
3. Layered Necklace

लेयर्ड नेकलेस इस वेडिंग सीजन में लेयर्ड नेकलेस को भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी आपके लुक पर चार चांद लगाएगा। इन लेयर्स को खूबसूरत लुक के लिए अन्य ज्वेलरी के साथ जोड़कर पहनें।
4. Bridal Stone Necklace

स्टोन शादी का दिन किसी के लिए भी बेहद खास होता है। इस खास दिन को और भी खास बनाती है खूबसूरत ज्वेलरी। अपनी शादी के लिए यदि खूबसूरत ज्वेलरी की तलाश है तो स्टोन पर आकर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। अपनी शादी में बेस्ट लुक के लिए बड़े और कलरफुल स्टोन की ज्वेलरी बेहतरीन ऑप्शन होगी।
Also Read: Wedding Kalire Design: ब्राइडल के लिए सबसे परफेक्ट हैं ये कलीरे डिजाइन, नजर नहीं हटा पाएंगे पतिदेव

Join Channel