W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Bridal Jutti Designs: नई- नवेली दुल्हन सूट या साड़ी के साथ पहने ये जूती के लेटेस्ट डिज़ाइन, पैरो से नहीं हटेगी नज़र

04:13 PM Nov 12, 2025 IST | Anjali Dahiya
latest bridal jutti designs  नई  नवेली दुल्हन सूट या साड़ी के साथ पहने ये जूती के लेटेस्ट डिज़ाइन  पैरो से नहीं हटेगी नज़र
Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)
Advertisement

Latest Bridal Jutti Designs: जब भी आउटफिट के साथ फुटवियर को स्टाइल करने की बात आती है, तो हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन को सर्च करते हैं। लेकिन हर बार हील्स की फुटवियर सूट के साथ अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप ट्रेंड में चल रहीं जूती के डिजाइंस को वियर करें। इससे आपके पैरों की रौनक दोगुनी हो जाएगी। नई दुल्हन सूट या साड़ी के साथ इस तरह की जूती पहन सकती है।

Latest Bridal Jutti Designs: नई- नवेली दुल्हन सूट या साड़ी के साथ पहने ये जूती के लेटेस्ट डिज़ाइन

1. Heavy Work Bridal Jutti

Latest Bridal Jutti Designs
Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)

पटियाला सूट-सलवार को अगर आप पहनती हैं, तो उसके साथ में आप इस तरह की खूबसूरत जूती डिजाइन को खरीदकर पहन सकती हैं। शादियों के लिए एकदम बेस्ट रहेगा।

2. Punjabi Jutti Designs

Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)
Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)

पटियाला सूट पहनना आजकल की लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद है। किसी भी ओकेजन पर पहनने के लिए ये बेस्ट माना जाता है इसके साथ ही हील्स पहनना और अलग-अलग डिजाइन वाली जूती को पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं। पटियाला सूट के साथ में आप जूती को पहन सकती हैं इसको पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत दिख सकती हैं।

3. Mirror Work Jutti

Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)
Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)

ब्राइडल इस मिरर वर्क जुत्ती एकदम परफेक्ट है। इसमें छोटे-छोटे शीशों का काम होता है जो धूप में चमकते हैं और आपका पंजाबी लुक ग्लैमरस बना देते हैं। आप इसे लहंगे, अनारकली या ट्रेडिशनल सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

4. Floral Jutti Designs

Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)
Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)

रंग-बिरंगे धागों से की गई इस कढ़ाई वाली जुत्ती को आप सिंपल पटियाला सूट या चिकनकारी कुर्ते के साथ पहन सकती हैं, यह जुत्ती हर लुक में चार चांद लगा देती है।

5. Kolhapuri Jutti

Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)
Latest Bridal Jutti Designs( Source: Social Media)

मेहंदी सेरेमनी को आजकल कलरफुल और ट्रेडिशनल रंग दिया जाता है। ऐसे में इस मौके पर दुल्हन बहुत खूबसूरत जोड़ा पहनती है। तो वहीं अब फुटवियर्स पर भी बहुत ज़्यादा ध्यान दिया जाता है। इन दिनों कोल्हापुरी जुत्ती काफी ट्रेंड में है। इन पर जूलरी से कस्टमाइज़ेशन किया जाता है जो बहुत खूबसूरत लगता है। ऐसे में ब्राइड और ब्राइड्समेड दोनों ही मैचिंग कोल्हापुरी जुत्ती पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Also Read: Gold Pahadi Nath Design: दुल्हन के चेहरे पर दिखेगा अलग सा नूर, जब पहनोगे ये गोल्ड पहाड़ी नथ के 5 लेटेस्ट डिज़ाइन

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×