For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Fashionable Saree 2024: ट्रेंडी फैशन वाली ये साड़ियां हैं काफी बढ़िया, आपको देंगी मॉर्डन लुक

आज हम आपको मॉडर्न और ट्रेंडी साड़ियों के डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इन्हें पहनने के बाद आप बेहद रिच और क्लासी लगेंगी। हर कोई आपसे आपके स्टाइल के बारे में पूछेगा।

06:05 AM Oct 24, 2024 IST | Priya Mishra

आज हम आपको मॉडर्न और ट्रेंडी साड़ियों के डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इन्हें पहनने के बाद आप बेहद रिच और क्लासी लगेंगी। हर कोई आपसे आपके स्टाइल के बारे में पूछेगा।

latest fashionable saree 2024  ट्रेंडी फैशन वाली ये साड़ियां हैं काफी बढ़िया  आपको देंगी मॉर्डन लुक

डिजाइनर रफल साड़ी

अगर आप रफल्ड साड़ियों में नई वैरायटी चाहती हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसे पहनने के बाद आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। इस साड़ी को आप पूजा-पाठ, शादी से लेकर त्यौहारों तक कहीं भी कैरी कर सकती हैं। इसे पहनना भी बहुत आसान है।

शिमर नेट साड़ियां

पहले नेट और शिमर साड़ियाँ काफी चलन में थी, लेकिन अब इन दोनों का कॉम्बो भी मार्केट में आ गया है, जो धूम मचा रहा है। ये साड़ियाँ पार्टी वियर और त्यौहारों के लिए बेस्ट हैं। ये बहुत ही रिच लुक देती हैं।

बॉडी फिट बेल्ट साड़ी

आजकल बॉडी फिटेड बेल्ट वाली साड़ियां काफी चलन में हैं। अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो आपको अपनी अलमारी में साड़ियों की ये वैरायटी जरूर शामिल करनी चाहिए। इसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

रफल साड़ी लुक

इन दिनों रफल साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ ही इस तरह की रेडी टू ड्रेप साड़ियां भी काफी पसंद की जा रही हैं। अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता, लेकिन आपको साड़ी पहनने का बहुत शौक है, तो यह साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इसके साथ आप डिजाइनर ब्लाउज पहनकर कहर ढा सकती हैं। फेस्टिव सीजन के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है।

गाउन शेप नेट साड़ी

अगर आप साड़ी में अपना फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ये गाउन शेप वाली साड़ियां आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। इसे पहनने के बाद आप कमाल की लगेंगी। आप चाहें तो इसे कैटरीना की तरह नेट और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इस साड़ी को सेमी-प्रेशियस जेम्स और 3डी फ्लोरल एप्लीक से सजाया गया है। इस तरह की साड़ी में आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेंगी।

अगर आप साड़ी की शौकीन हैं, तो आपको मार्केट में चल रहे साड़ियों के अलग-अलग ट्रेंड के बारे में जरूर पता होगा। आजकल कई तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं। कोई साड़ी के साथ शर्ट स्टाइल कर रही है, तो कोई गाउन की तरह साड़ी पहन रही है। जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। अगर आप भी इन त्योहारों में साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन पारंपरिक साड़ियों से कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो आपको मॉडर्न साड़ियों के क्लासी डिजाइन पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

कोर्सेट शर्ट विद साड़ी

अगर आप बोरिंग तरीके से साड़ी पहनकर थक गई हैं तो अब आपको बॉलीवुड स्टाइल में कॉर्सेट शर्ट के साथ इस तरह की साड़ी को स्टाइल करना चाहिए। आजकल यंग गर्ल्स के बीच इस तरह की मॉडर्न साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। आप इसके साथ कॉटन की साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी ऑफिस और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट है। आप इसे डेली वियर में भी शामिल कर सकती हैं।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×