W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Gold Nath Designs: सोने के नथ खरीदने की सोच रहे है तो इन ट्रेंडी डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी आप

02:04 PM Nov 11, 2025 IST | Anjali Dahiya
latest gold nath designs  सोने के नथ खरीदने की सोच रहे है तो इन ट्रेंडी डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी आप
Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)
Advertisement

Latest Gold Nath Designs: अभी शादी का सीजन चल ही रहा है ऐसे में आपके घर अगर शादी है तो आप अपनी बिटियाँ या बहु को देने के लिए सोने के नथ खरीदने की सोच रहे है और सोने के भाव आसमान छू रहे हैं, और आप चाहते हैं कि कम वजन में सुंदर और मजबूत नथ डिजाइन बन जाए, तो हम लाए हैं आपके लिए नथ की कुछ शानदार और ट्रेंडी डिजाइन जो कम वजन में बन जाएगी और दिखने में हैवी लगे।

Latest Gold Nath Designs: इन ट्रेंडी डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी आप 

1. Simple Gold Nath

Latest Gold Nath Designs
Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)

इस तरह के लाइट वेट गोल्ड नथ दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी शादी या किसी फेस्टिव मौके पर अपने लुक में ट्रेडिशनल और ट्रेंडी टच चाहती हैं, तो सोने की ये नथें आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित होंगी।

2. Gold Stone Nath

Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)
Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)

आजकल गोल्ड प्लस स्टोन का ट्रेंड बाजार में एक बार फिर से लौट आया है। इस तरह के गोल्ड नथ के डिजाइंस आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। इस तरह के डिजाइंस बेहद लाइट वेट और बजट फ्रेंडली होते हैं।

3. Pahadi Gold Nath

Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)
Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)

कुमाऊंनी नथ उत्तारखंड की नथों की एक डिजाइन है। इसकी डिजाइन काफी सरल लेकिन आकर्षक होती है। इस नथ का साइज काफी बड़ा होता है। इसका गोल पैटर्न होता है, जिसे तरह-तरह से सुंदर डिजाइन बने रहते हैं। दुल्हनों पर ये नथ काफी सुंदर दिखता है।

4. Traditional Gold Nath

Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)
Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)

ये वाली नथ तो एकदम मॉडर्न और ट्रेडिशनल का सही मिक्स है। इसमें बारीक सोने का काम है, ये नथ किसी भी एथनिक वेयर पर पहन लो, आपका लुक कम्प्लीट हो जाएगा। इसकी चेन का पैटर्न भी बहुत अट्रैक्टिव है।

5. Double Chain Gold Nath

Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)
Latest Gold Nath Designs( Source: Social Media)

ये वाली नथ तो एकदम मॉडर्न और ट्रेडिशनल का सही मिक्स है। इसमें बारीक सोने का काम है, ये नथ किसी भी एथनिक वेयर पर पहन लो, आपका लुक कम्प्लीट हो जाएगा। इसकी चेन का पैटर्न भी बहुत अट्रैक्टिव है।

Also Read: Gold Kangan Latest Design: वेडिंग सीज़न बनवाने हैं सोने के कंगन तो यहां से लें डिजाइन के आइडिया, ससुराल में दिखेगी नवाबी

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×