Latest Hair Styles: मृणाल ठाकुर के हेयर स्टाइल से पाएं ट्रेडिशनल लुक में शानदार बदलाव
मृणाल ठाकुर के सिंपल हेयर स्टाइल से बनाएं अपना ट्रेडिशनल लुक खास
अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं से सबको अपना फैन बनाने वाली मृणाल ठाकुर फैशन इंडस्ट्री में भी मशहूर हैं। अपने सिंपल लुक्स को भी बेहद खास अंदाज में कैरी करने वाली इस कमाल की अदाकारा के लाखों दीवाने हैं। फैशन वीक का रैंप हो या रियल लाइफ पार्टीज, मृणाल हर जगह अपनी अदाओं से कहर ढाती हैं। इन दिनों मृणाल के कुछ खास ट्रेडिशनल लुक हर किसी के दिल में आग लगा रहे हैं। इन ट्रेडिशनल लुक्स में मृणाल अपने अनोखे हेयरस्टाइल के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप चाहें तो खूबसूरती की इस मूरत के कुछ खास ट्रेडिशनल हेयर लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इन हेयर लुक्स को कैरी करके आप भी स्टेज पर आग लगा देंगी।
अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरत लुक्स से हर किसी को अपना मुरीद बना चुकी मृणाल ठाकुर का डंका फैशन इंडस्ट्री में भी बजता है। अपने सिंपल लुक्स को भी काफी खास अंदाज में कैरी करने वाली इस शानदार अभिनेत्री के लाखों फैंस हैं।
फैशन वीक का रैंप हो ये रियल लाइफ की पार्टीज, मृणाल हर जगह अपने स्टाइल से कहर ले आती हैं। मृणाल के कुछ खास ट्रेडिशनल लुक्स इन दिनों हर किसी के मन में आग लगा रहे हैं।
इन ट्रेडिशनल लुक्स में अपने अलग हटकर हेयरस्टाइल से मृणाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप चाहें तो सुंदरता की इस मूर्ति के कुछ खास ट्रेडिशनल हेयर लुक्स आप भी ट्राई कर सकती हैं।
सिंपल साड़ी हो या कोई हेवी एंब्रॉयडर्ड साड़ी, आपके सिंपल से लुक को भी आपका हैरस्टाइल खास बना सकता है। मृणाल ठाकुर के इस सिंपल कर्ली ओपन हेयर स्टाइल से आप भी इंस्पो ले सकती हैं, जो आपके ट्रेडिशनल लुक में जान डाल देगा।
खुले बालों की जुल्फें जब हवा में लहराती है, तो कोई भी आपके नूरानी चेहरे का दीवाना हो सकता है। दीवानगी के टशन वाले अपने कातिलाना अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली मृणाल का सिंपल ओपन हेयर लुक भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर खूब जचता है।
मृणाल ठाकुर एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं, लेकिन इस खास हेयरस्टाईल में उनकी खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं। अपने एथनिक लुक को खास बनाने के लिए मृणाल ने एक सिंपल हेयर बन को कैरी किया है, जिसको आप भी ट्राई कर सकती हैं।
मृणाल ठाकुर ने अपने साड़ी लुक को अलग और खास बनाने के लिए गजरा कैरी किया है। सिंपल बन पर गजरा लगाकर मृणाल काफी खूबसूरत लगती हैं। आप भी इसको ट्राई कर सकती है।
मृणाल ठाकुर एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा खूबसूरत है उनका ये ख़ास हेयरस्टाइल। अपनी शानदार साड़ी को और भी बेहतर बनाने के लिए मृणाल ने एक खास साइड गजरा लुक कैरी किया है।
मृणाल ने इस लुक में बीच की मांग निकालकर एक लाइट वेट माथा टीका इस्तेमाल किया है, साथ में कैरी किया घूंघट उन पर खूब जच रहा है।
अगर आपके पास तैयार होने का ज्यादा समय नहीं है, तो आप मृणाल की तरह ये सिंपल पोनी टेल भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप खूब जचेंगी।