Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: इस Karwa Chauth लगवाएं ये Latest Mehndi Designs, हाथों में दिखेगा पति के प्यार का रंग
Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ का त्योहार आने है, ऐसे में अगर आप भी पतिदेव के लिए साज श्रृंगार करना चाहती हैं। तो करवा चौथ के सुहागिन श्रृंगार के साथ गोरे गोरे हाथों में लाल लाल मेहंदी खूब सुंदर लगेगी। ऐसे में करवा चौथ की दमदार तैयारी चल रही है, तो आप भी अभी से ही मेहंदी के ये वाले लेटेस्ट डिजाइन्स अपने पास सेव करके रख सकते हैं। ताकि त्योहार आने से पहले ही आपका लुक एकदम सेट हो जाए, और आप सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे। यहां देखें करवा चौथ के लिए शानदार लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन।
Latest Karwa Chauth Mehndi Designs
1. Minimal Floral Designs
Minimal Floral Designs करवाचौथ के लिए बहुत ही सुंदर होता है। गुलाब, कमल और अन्य फूलों के आकार आपके हाथों को सजाते हैं। मेहंदी का यह डिजाइन लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस डिजाइन को लोग सामान्य दिनों में भी लगाते हैं।
2. Arabic Mehndi Designs
अरेबिक मेहंदी डिजाइन अपनी सादगी और सुंदरता के लिए जानी जाती है। इसमें हाथ की उंगलियों और कलाई पर बड़े और गहरे पैटर्न होते हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं। इस डिज़ाइन में फुल और पत्तियों के मोटिफ्स होते हैं, जो इसे और खास बनाते हैं।
3. Full Hand Mehndi
अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है और आप यह चाहती हैं कि आपके हाथों में लगी मेहंदी से आपके पूरे हाथ भर जाएं तो, आप इस करवा चौथ अपने हाथों में फुल हैन्ड मेहंदी भी लगा सकती हैं। इस प्रकार की मेहंदी को दुल्हन मेहंदी के नाम से भी जाना जाता है और यह करवा चौथ के त्योहार में आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी।
4. Mandala Mehndi Designs
ये मेहंदी डिजाइन बेहद आसानी से बन जाएगी और इसे लगाने में समय भी ज्यादा नहीं लगेगा। साथ ही, ये ट्रेनिशनल मेहंदी डिजाइन पर एक मॉडर्न टच है, जो आजकल खूब चल रहा है। कई एक्ट्रेसेज ने भी अपनी शादी पर ऐसी ही मेहंदी लगवाई थी।
5. Couple Mehndi Designs
आप अपने हाथों को थोड़ा अलग रखना चाहती हैं तो अपने हाथों मे कपल की तस्वीर भी बनवा सकती हैं। इस डिजाइन से अपने हाथों को ज्यादा भरवाकर आप अपनी मेहंदी को अलग दिखा सकती हैं।