W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ethnic लुक को बनाएं 'Aesthetic', ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमके

04:14 PM Nov 18, 2025 IST | Khushi Srivastava
ethnic लुक को बनाएं  aesthetic   ट्राई करें ये 5 ट्रेंडी ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमके
Silver Jhumka Designs (Photo: Social Media)
Advertisement
Latest Oxidized Silver Jhumkas: आजकल महिलाओं में सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमकों का काफी चलन हैं। यह एथनिक से लेकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट तक, हर लुक के साथ परफेक्ट दिखते हैं। साथ ही में अभी शादियों का सीजन है, ऐसे में अगर आपके घर भी शादी है तो आप भी सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमकों को स्टाइल कर अपने ओवरऑल लुक को अपग्रेड कर सकते हैं। यहां पर एक से बढ़कर एक डिजाइन्स मौजूद हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकते हैं।
Advertisement

Latest Oxidized Silver Jhumkas: 5 ट्रेंडी झुमके जो आपके लुक को बनाएंगे परफेक्ट

1. Temple Design Jhumkas

Silver Jhumka Designs
Silver Jhumka Designs (Photo: Social Media)
Advertisement
टेम्पल जूलरी तो साउथ इंडिया में काफी ज्यादा मशहूर है। इन जूलरी में भगवान की फोटो होती है और खासतौर से महिलाओं की पहली पसंद बन रहा है। अगर आप भी टेम्पल जूलरी लेने की सोच रहे हैं तो ये डिजाइन्स देखें।
Advertisement

2. Floral Silver Jhumka Design

Trendy Silver Earrings Designs
Trendy Silver Earrings Designs (Photo: Social Media)
फ्लोरल डिजाइन वाला ये सिल्वर झुमका भी बेहद खूबसूरत है। ये ज़्यादा बड़ा नहीं है ऐसे में इसे डेली वियर के हिसाब से भी पहना जा सकता है। एथनिक के साथ एस्थेटिक लुक क्रिएट करना है तो उसके लिए ये वाले सिल्वर ऑक्सीजाइज्ड झुमके परफेक्ट हैं।

3. Kashmiri Jhumkas

Latest Oxidized Silver Jhumkas
Latest Oxidized Silver Jhumkas (Photo: Social Media)
ये ट्रेडिशनल कश्मीरी झुमका आपके एथनिक लुक के लिए सबसे बेस्ट चॉइस होगी। इन दिनों तो कश्मीरी जूलरी काफी चलन में भी है। किसी पार्टी या फंक्शन के दौरान ये जूलरी पहनी जा सकती है।

4. Hoop Jhumkas

Latest Oxidized Silver Jhumkas
Latest Oxidized Silver Jhumkas (Photo: Social Media)
हूप डिज़ाइन वाले इन झुमकों में आपको एक अलग और प्यारा सा लुक मिलेगा। आमतौर पर इन झुमकों में एक सर्कल होता है जिसके बाहर खूबसूरत डिजाइन दी गई होती है। ये डिज़ाइन बेहद यूनिक और ट्रेंडी लुक देती है।

5. Silver Chandbali Jhumka

Latest Oxidized Silver Jhumkas
Latest Oxidized Silver Jhumkas (Photo: Social Media)
आजकल चांदबली झुमके भी बहुत ट्रेंड में हैं। चांद के आकार वाले ये झुमके पार्टी, शादी या फेस्टिवल हर मौके पर सूट करते हैं। कुछ अलग और हटकर ट्राई करना है तो यह झुमके स्टाइल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पायल के ये बेहतरीन डिजाइन आपके पैरों को देंगे बेस्ट लुक, जाने लेटेस्ट वैराइटी
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

खुशी श्रीवास्तव मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का अनुभव रखती हैं। वायरल कंटेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ और वास्तु शास्त्र टिप्स पर प्रमुखता से काम किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद पहली बार पत्रकारिता के श्रेत्र में कदम रखा। इसके बाद अमर उजाला प्रिंट (प्रयागराज) में इंटर्नशिप की। फिलहाल खुशी, पंजाब केसरी दिल्ली के डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करती हैं।

Advertisement
Advertisement
×