Latest Saree Designs : हर फेस्टिव लुक में चार चांद लगाएंगी Janhvi Kapoor की ये नीली साड़ियां
जाह्नवी कपूर की नीली साड़ियों में फेस्टिव लुक की चमक
जाह्नवी कपूर जिस तरह से वेस्टर्न आउटफिट्स की दीवानी हैं, ठीक उसी तरह उन्हें साड़ियां पहनना भी बेहद पसंद है।
एक्ट्रेस हर रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन नीले रंग की साड़ियों में उनकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आती है।
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक ब्लू कलर की शिमर साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
उनके ब्लाउज में सिल्वर एम्बेलिशमेंट की खूबसूरत डिटेलिंग है, जो देखने में बेहद प्यारी लग रही है। इस आउटफिट के साथ जाह्नवी ने शाइनी मेकअप किया है
स्काई ब्लू रंग की कांजीवरम साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज पहना है
साड़ी के पल्लू पर सिल्वर धागों से की गई कढ़ाई इसे और भी शाही लुक दे रही है। जान्हवी ने अपने बालों को सलीके से बांधा है और उसे खूबसूरत गजरे से सजाया है।
सिल्वर एम्बेलिशमेंट से सजी ब्लू कलर की साड़ी और प्लंज नेक ब्लाउज में जाह्नवी कपूर एक सुपर ग्लैमरस डॉल की तरह नजर आ रही हैं।
ग्लिटरी आई मेकअप और न्यूड लिप शेड उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं।
जाह्नवी की डार्क ब्लू रंग की सिल्क साड़ी पर सुनहरे धागों से की गई कढ़ाई बेहद खूबसूरत लग रही है।
माथे पर सजी काली बिंदी और बालों में बंधा हुआ गजरा एक्ट्रेस के लुक को ट्रेडिशनल टच दे रहा है। मिनिमल मेकअप और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती की शान बढ़ा रहे हैं।