W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Saree Look: Sai Pallavi की इन साड़ी लुक्स से ले इंस्पिरेशन, होगी तारीफों की बौछार

06:54 AM May 14, 2025 IST | Arpita Singh
latest saree look  sai pallavi की इन साड़ी लुक्स से ले इंस्पिरेशन  होगी तारीफों की बौछार
Advertisement

साउथ की फिल्मों की एक्ट्रेस की बात ही अलग है। इनके लुक बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की तरह ग्लैमर से भरपूर नहीं होते हैं लेकिन बावजूद इसके ये बेहद प्यारी लगती हैं।

साउथ के फिल्मों की इस एक्ट्रेस का नाम साई पल्लवी है, जिनके सोशल मीडिया पर सादगी से भरी सुंदरता वाले लुक्स देखे जा सकते हैं। आइए उनमें से कुछ पर हम नजर डालते हैं।

यह लुक साई पल्लवी की छोटी बहन की शादी से है। इसमने साई पल्लवी ने आइवरी कलर की प्लेन इल्क साड़ी पहनी है। इसके साथ का ब्लाउज सिम्पल एलबो लेंथ स्लीव का है।

 साई पल्लवी चाहती तो इसके साथ एमेरल्ड या रूबी जूलरी सेट पहन सकती थीं लेकिन उन्होंने पर्ल की लेयर्ड माला चुनी और साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहने।

साई पल्लवी रेड कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर सेल्फ डिजाइन है। इस साड़ी का बॉर्डर ब्रॉड और मैट गोल्ड शेड में है।

साई का यह लुक इतना क्यूट और इनोसेन्ट है कि इसके बारे में कुछ भी बोला जाए, वो कम ही होगा। उन्होंने ब्राउन कलर की साड़ी को बॉटल ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

यह एक फोटो शूट है, बावजूद इसके इस फोटो में साई पलावी सिम्पल और सोबर नजर आ रही हैं। अनियन पिंक कलर की साड़ी को उन्होंने ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

सिम्पल जूलरी, खुले लहराते बाल और माथे पर बिंदी लगाए वह हम जैसी ही नजर आ रही हैं। उनके पैरों में पायल को जरूर देखें, जो प्यारे दिख रहे हैं।

यह एक सिम्पल कॉटन की साड़ी है, जिसका कलर लाइट ब्लू है। यह एक प्रिंटेड साड़ी है।

इस फोटो में साई पल्लवी के चेहरे का लुक देखने लायक है। खाकसर उनके गाल खुशी की वजह से गुलाबी हो उठे हैं। माथे पर छोटी बिंदी है।

इसके साथ साई पल्लवी ने मेकअप तो नहीं ही किया है, उनके बाल भी खुले और बिना कंघी किए दिख रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×