टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Latest Silver Bracelets Designs: गोल्ड ब्रेसलेट का नहीं बजट, तो देखें ये सिल्वर ब्रेसलेट्स के ट्रेंडी डिज़ाइन, मिलेगा क्लासी लुक

03:47 PM Nov 19, 2025 IST | Anjali Dahiya
Latest Silver Bracelets Designs( Source: Social Media)

Latest Silver Bracelets Designs: फैशन की इस दुनिया में हर महिला अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रयास करती हैं। ऐसे में अगर आप भी भीड़ से हटकर और यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत और स्टाइलिश Silver Bracelets डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका उन्हें खरीदने का मन करेगा।

Latest Silver Bracelets Designs: देखें ये सिल्वर ब्रेसलेट्स के ट्रेंडी डिज़ाइन

1. Silver Ghungroo Bracelet

Advertisement
Latest Silver Bracelets Designs( Source: Social Media)

चौड़ा घुंघरू कफ ब्रासलेट डिजाइन यह एक चौड़ा ब्रास का कफ होता है जिस पर कई सारे छोटे-छोटे घुंघरू एक साथ लगे होते हैं। यह एक बोल्ड और स्टेटमेंट पीस है जो किसी भी आउटफिट को तुरंत खास बना देता है।

2. Silver Stone Bracelets

Latest Silver Bracelets Designs( Source: Social Media)

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इस खूबसूरत बेलो ड्रॉप ब्रेसलेट को ट्राई कर सकते हैं इसे पहनकर बल्कि अपने लुक को भी यूनिक लुक देने में मदद करेंगे इस ब्रेसलेट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।

3. Silver Layered Bracelets

Latest Silver Bracelets Designs( Source: Social Media)

लेयर्ड जूलरी आजकल काफी पसंद की जा रही है, उसी में आज हम आपके लिए ब्रेसलेट में ये बेहतरीन डिजाइन लाए हैं। इस लेयर्ड Silver Bracelets में आपको अलग-अलग डिजाइन के पेंडेंट मिल जाएंगे, जो काफी प्यारे लगते हैं।

4. Silver Kada Bracelets

Latest Silver Bracelets Designs( Source: Social Media)

आप चाहे तो किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए इस तरह के खूबसूरत चांदी के स्टर्लिंग सिल्वर कड़ा ब्रेसलेट को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे चांदी के कड़े इन दिनों काफी चलन में है, जो अधिकतर महिलाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं। ऐसे में यह आपके लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के कड़े को आप सुनार के यहां बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। यह आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे।

Also Read: चांदी की चेन पहनने का है आपको भी शौक, तो देखें 5- 7 ग्राम वाली Silver Chain के लेटेस्ट डिज़ाइन

Advertisement
Next Article