W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चांदी की चेन पहनने का है आपको भी शौक, तो देखें 5- 7 ग्राम वाली Silver Chain के लेटेस्ट डिज़ाइन

02:50 PM Nov 19, 2025 IST | Anjali Dahiya
चांदी की चेन पहनने का है आपको भी शौक  तो देखें 5  7 ग्राम वाली silver chain के लेटेस्ट डिज़ाइन
Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)
Advertisement

Latest Silver Chain Design: अगर आपको भी चांदी की चेन पहनने का बहुत शौक हैं, तो अब आप इन खूबसूरत डिजाइन को बनवा सकती है या इन्हें खरीद कर भी पहन सकती हैं। यह डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। देखिये सिल्वर चेन के लेटेस्ट डिज़ाइन।

Latest Silver Chain Design: देखें 5- 7 ग्राम वाली Silver Chain के लेटेस्ट डिज़ाइन 

1. Chunky silver Chain

Latest Silver Chain Design
Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)

ये बड़े, चंकी और ब्लिंगी हैं, जो आपको दिवा वाला लुक देते हैं। इन्हें एक साधारण टी-शर्ट और जींस के साथ पहना जा सकता है या कॉकटेल ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। ये अलग-अलग लंबाई की अन्य चेन के साथ भी बहुत अच्छे लगते हैं।

2. Coloured Silver Chain

Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)
Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)

क्लासिक चेन नेकलेस पर यह एक फन ट्विस्ट है। अपने पेंडेंट के लिए एक ब्राइट स्टोन चुनें और इसे अपने नेकलेस का स्टार बनने दें। एक कॉम्प्लिमेन्ट्री मेटल वाले चेन में ऐड करें बस।

3. Infinity Silver Chain

Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)
Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)

लड़कियां आजकल इनफिनिटी पेंडेंट की काफी डिमांड कर रही हैं। साथ ही, हार्ट शेप पेंडेंट काफी पहले से यंग गर्ल्स की पसंद रहा है। ऐसे में आपको इसमें दोनों का कॉम्बिनेशन मिल रहा है। जिसके चलते यह सिल्वर चेन पेंडेंट सेट आपको बेहद पसंद आने वाला है। इसको आप डेली वियर में जींस टॉप, सूट और किसी ड्रेस या गाउन के संग भी कैरी कर सकती हैं। यह कैरी करने के बाद काफी प्रिटी लुक देते हैं। यह भी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगा।

4. Cube Silver Chain

Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)
Latest Silver Chain Design( Source: Social Media)

क्लासिक और स्टाइलिश डिजाइन जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के बीच काफी ट्रेंड में हैं। इनके इंटरलॉकिंग लिंक एक दम परफेक्ट लगते हैं।

Also Read: पायल के ये बेहतरीन डिजाइन आपके पैरों को देंगे बेस्ट लुक, जाने लेटेस्ट वैराइटी

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×