Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पायल के ये बेहतरीन डिजाइन आपके पैरों को देंगे बेस्ट लुक, जाने लेटेस्ट वैराइटी

05:44 PM Nov 17, 2025 IST | Anjali Dahiya
Latest Silver Payal Design( Source: Social Media)

Latest Silver Payal Design: शादियों का सीजन आते ही होने वाली दुल्हने तरह-तरह के हैवी पायल के डिजाइंस की तलाश में जुट जाती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दुल्हन पायल के खूबसूरत डिजाइंस जिनमें कुंदन जड़े हुए हैं। ये पायल आपके लुक में रॉयल टच ऐड करने का काम करेंगे।

Latest Silver Payal Design: पायल के ये अनोखे डिजाइंस से सजा लें अपने पैर

1. Double Layer Payal

Advertisement
Latest Silver Payal Design( Source: Social Media)

डबल लेयर पायल डिजाइन आजकल न्यूली मैरिड वुमन के बीच काफी ट्रेंड में हैं। दो परतों में बनी ये पायल न सिर्फ दिखने में खूबसूरत लगती है बल्कि आपके पैर को रॉयल टच देती है। इसमें एक लेयर में बारीक चेन होती है और दूसरी में छोटे-छोटे मोती या झुनझुने जुड़े होते हैं। इसे आप ट्रेडिशनल या फेस्टिव आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं।

2. Heavy Payal

Latest Silver Payal Design( Source: Social Media)

हैवी घुंघरू वाली पायलें उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो अपने लुक में कुछ खास और लग्‍जीरियस जोड़ना चाहती हैं। वैसे तो घुंघरू वाली पायल बहुत ही पुराना ट्रेंड है, मगर इसमें आपको बहुत अच्‍छी वेराइटी मार्केट में मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, आप इन पायलों को जब भी पहनेंगी तो इनकी छम-छम से सभी का ध्‍यान आपकी ओर आकर्षित होगा। ये पायलें नृत्य और संगीत के कार्यक्रम के लिए आदर्श होती हैं और विशेषकर त्योहारों और शादी की रस्मों में आप इसे पहनती हैं, तो हर कोई आपकी तारीफ करता है।

3. Stone Payal

Latest Silver Payal Design( Source: Social Media)

इस तरह के स्टोन के साथ पर्ल जड़े हुए डिजाइंस आप शादी के दिन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइंस लाइट वेट होते हैं। अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस परफेक्ट रहेंगे।

4. Single Layer Payal

Latest Silver Payal Design( Source: Social Media)

अगर आप रोज़ाना पहनने के लिए हल्का और सिंपल डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो मिनिमल चेन पायल बेस्ट ऑप्शन है। पतली-सी सिल्वर चेन वाली ये पायल ऑफिस और कॉलेज दोनों जगह कैरी की जा सकती है। इसका डिजाइन इतना हल्का होता है कि आपको पहनने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पूरे दिन आरामदायक महसूस होगा।

Also Read: लड़कों के लिए परफेक्ट हैं Gold Ring के ये शानदार डिजाइंस, 5- 7 ग्राम में पाएं परफेक्ट लुक

Advertisement
Next Article