For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Latest Winter Look: विंटर वियर में स्टाइलिश दिखने के लिए रश्मिका मंदाना से लें इंस्पीरेशन

09:30 AM Oct 20, 2024 IST | Priya Mishra
latest winter look  विंटर वियर में स्टाइलिश दिखने के लिए रश्मिका मंदाना से लें इंस्पीरेशन

सर्दियों के साथ ही स्मार्ट से दिखने वाली विंटर वियर हमारे वॉर्डरोब की पहचान बन जाते हैं।

बहुत बार महिलाओं को लगता है कि उनका स्टाइल विंटर वियर की वजह से खराब हो जाएगा। ऐसे में वो ठंड की परवाह किए बगैर कम से कम विंटर वियर पहनना पसंद करती हैं।

अगर आप भी उनमें से हैं जिसे समझ नहीं आ रहा है कि बिना अपने स्टाइल को खराब किए कैसे विंटर वियर में स्टाइलिश लग सकते हैं तो आप एनिमल फेम एक्टर रश्मिका मंदाना के लुक को कॉपी कर सकते हैं।

रश्मिका के इस लुक को देखें, इन्होंने सिंपल लेकिन एलिगेंट सी जैकेट पहन रखी है।

रश्मिका की पर्सनेलिटी बहुत ही वाइब्रेंट हैं। इसमें उन्होंने ठंड से बचने के लिए नीचे हाईनेक पहन रखा है।

एक्ट्रेस इस तस्वीर में वाइट ओवर साइज हुडी को टाउजर के साथ पेयरअप किया है। स्टाइलिश दिखने के लिए उन्होंने मैसी बन बनाया है।

सिंपल सी चीजों में कैसे कोई स्टाइलिश लग सकते हैं यह बात आप रश्मिका से सीख सकते हैं। इसमें उन्होंने एक सिंपला सा पुलोवर पहन रखा है।

आप कॉलेज या ऑफिस में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं।

इस तरह के ड्रेस के साथ रिस्ट वॉच पहनना न भूलें। जिस तरह से एक्ट्रेस ने पहन रखी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×