Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जज्बे को सलाम:इस लड़की ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ UPSE की परीक्षा दी

इंटरनेट पर एक ऐसी एस्पिरेंट छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हड्डियों संबंधी बीमारी और सांस लेने की परेशानी के चलते भी सिविल सेवा का प्री-एग्जाम अटेंड किया है।

01:52 PM Jun 04, 2019 IST | Desk Team

इंटरनेट पर एक ऐसी एस्पिरेंट छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हड्डियों संबंधी बीमारी और सांस लेने की परेशानी के चलते भी सिविल सेवा का प्री-एग्जाम अटेंड किया है।

Advertisement
इंटरनेट पर एक ऐसी एस्पिरेंट छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हड्डियों संबंधी बीमारी और सांस लेने की परेशानी के चलते भी सिविल सेवा का प्री-एग्जाम अटेंड किया है। बीते रविवार के दिन केरल के कोट्टायम करी रहने वाल 24 साल की लतीशा अंसारी ने व्हीलचेयर पर बैठकर साथ में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दी है। जिसे देखकर हर कोई काफी ज्यादा हैरान हो गया। 
लतीशा अंसारी के जज्बे को देख हर कोई उनके हौसले की तारीफ कर रहा है कि वह इतनी ज्यादा परेशानी होने के बावजूद भी अपनी परीक्षा देने के लिए पहुंची। जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी ने देशभर के 72 शहरों में रविवार 2 जून के दिन सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की। 

यहां देखे वीडियो


 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लतीशा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही यूपीएससी का एग्जाम दे रही हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर एक संजू सोनम नाम के यूजर ने शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार लतीशा बीते एक-डेढ़ साल से यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग के इस पेपर की तैयारी में जुटी हुई थी। लतीशा को पूरी उम्मीद है कि उन्हें उनकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। बता दें कि लतीशा अपने जन्म के बाद से ही टाइप-टू ऑस्टियोजेनसिस इंपरफेक्टा जो हड्डियों का रोग से जूझ रही है। इसके अलावा उन्हें सांस लेने की भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें हमेशा ही ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। 

लोगों ने की जमकर तारीफ

कोट्टायम जिला कलेक्टर पीआर सुधीर बाबू की वजह से परीक्षा कक्ष के अंदर लतीशा को ऑक्सीजन कॉन्सेंटे्रटर उपलब्ध कराया गया। जिसकी वजह लोग उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं। वेल डन लतीश। 
Advertisement
Next Article