साबर डेयरी विवाद: शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, AAP ने BJP सरकार पर बोला हमला
साबरकांठा : गुजरात के साबरकांठा जिले में साबर डेयरी केंद्र के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस कार्रवाई को भाजपा सरकार की “तानाशाही और अमानवीय” सोच करार दिया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गुजरात प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में इस कार्रवाई की निंदा की है।
आंसू गैस छोड़ना बेहद बर्बर कृत्य
पुलिस की इस कार्रवाई में एक पशुपालक की मौत हो गई, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने गहरा दुख जताया है। पार्टी नेताओं ने मृतक पशुपालक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “डेयरी के मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग करना कोई अपराध नहीं है। शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ना बेहद बर्बर कृत्य है। एक किसान की मौत अत्यंत दुखद है। गुजरात की जनता इस तानाशाही का जवाब देगी।”
गोपाल राय बोले – सत्ता के नशे में चूर है सरकार
आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भी कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार अब पूरी तरह से सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है। शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों की मांग कर रहे पशुपालकों पर इस तरह की पुलिसिया बर्बरता लोकतंत्र के खिलाफ है। एक किसान की मौत ने इस सरकार की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है।”
AAP गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी ने कहा, “जब पशुपालक अपने हक की बात करने पहुंचे तो उन पर लाठियां बरसाई गईं। यह सरकार अहंकारी हो गई है। एक पशुपालक की जान जाना लोकतंत्र पर धब्बा है। हम पूरी मजबूती से किसानों और पशुपालकों के साथ खड़े हैं।”
क्या है मामला?
साबर डेयरी के मुनाफे में हिस्सेदारी को लेकर पशुपालकों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन का आयोजन किया था। उनका कहना था कि उन्हें डेयरी लाभ का उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिससे कई लोग घायल हुए और एक पशुपालक की मौत हो गई।