स्पूतनिक वी को मंजूरी देने वाला पहला देश बना लैटिन अमेरिकी अर्जेंटीना
अर्जेंटीना रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी प्रदान करने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बन गया है।
11:04 AM Dec 24, 2020 IST | Desk Team
अर्जेंटीना रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी प्रदान करने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बन गया है। रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरडीआईएफ ने प्रेश विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ, रूस का संप्रभु धन कोष) अर्जेंटीना के राष्ट्रीय ड्रग्स, खाद्य पदार्थ एवं चिकित्सा उपकरणों के प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के लिए विकसित रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी के टीकाकर के पंजीकरण की घोषणा करता है।
Advertisement
अर्जेंटीना स्पूतनिक वी को आधिकारिक रूप से पंजीकृत करने वाला लैटिन अमेरिका का पहला देश है।’ आरडीआईएफ के अनुसार अर्जेंटीना में विनियामक ने वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी अतिरिक्त परीक्षणों के बिना रूस में तीन चरणों में किए गए नैदानिक परीक्षणों के नतीजों के पर आधार पर दी है। विज्ञप्तनि में बताया गया कि अर्जेंटीना को वैक्सीन की आपूर्ति भारत, चीन, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों में स्थित रूसी फंड के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों द्वारा की जाएगी।
Advertisement