Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

108MP कैमरे के साथ HONOR X9c स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

01:00 PM Jul 07, 2025 IST | Himanshu Negi
HONOR X9c

भारतीय बाजार में HONOR ने कई स्मार्टफोन और लैपटॉप पेश किए है। अब कई महिनों बाद HONOR ने नया स्मार्टफोन HONOR X9c भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर 12 जुलाई को शुरू होगी और इस सेल में इस स्मार्टफोन को कई ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। विस्तार से जानते है इस स्मार्टफोन में क्या फीचर मिलेंगे।

HONOR X9c के फीचर

HONOR X9c स्मार्टफोन में बड़ी 6,600mah की बैटरी मिलेगी साथ ही टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 108mp का मेन OIS कैमरा और 16MP का सेल्फी के लिए फ्रंट में कैमरा दिया जाएगा। HONOR X9c मे बेहतर कैमरा के साथ ही दमदार Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर दिया जाएगा और स्मार्टफोन में AI फीचर को भी शामिल किया जाएगा।

HONOR X9c का डिजाइन

HONOR X9c बड़ी बैटरी के साथ ही यूजर्स के लिए वजन को भी हल्का रखा गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 189 ग्राम और मोटाई लगभग 7.98MM तक है। इसके साथ ही 6.78 इंच का 1.5K Curved Amoled डिस्पले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। कई शानदार फीचर के साथ ही HONOR X9c Android MagicOS 9.O को सपोर्ट करेगा।

HONOR X9c कब हो सकता है लॉन्च

HONOR X9c स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर प्राइम डे की सेल पर खरीदा जाएगा। कीमत की बात करें तो 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 21,999 हजार रुपये रखी गई है। बता दें कि 12 जुलाई से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी और सेल के दौरान लगभग 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Also Read: iQOO 13 का नया “Ace Green” वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और बिक्री की तारीख

Advertisement
Advertisement
Next Article