For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lava Agni 3 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री, 4 अक्टूबर को होगा लॉन्च

07:05 AM Oct 01, 2024 IST | Pannelal Gupta
lava agni 3 5g की भारत में धमाकेदार एंट्री  4 अक्टूबर को होगा लॉन्च

Lava Agni 3 5G: लावा अपने भारतीय ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। अब कंपनी अपनी नई और जबरदस्त स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G को पेश करने वाली है। कंपनी इस फोन को लेकर पिछले कुछ दिनों से अपने एक्स हैंडल पर टीजर जारी कर रही है। आखिरकार कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां दे दी हैं।

Highlights

  • Lava Agni 3 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री
  • 4 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  • YouTube पर लाइवस्ट्रीम

Lava Agni 3 5G अक्टूबर को होगा लॉन्च

इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड लावा फिर एक बार चीनी Smartphone कंपनियों को रुलाने के लिए तैयार है। जी हां, इस बार कंपनी Lava Agni 3 5G पेश करने जा रही है जो अक्टूबर में ही लॉन्च होगा, इसकी घोषणा हाल ही में की गई है। आगामी 5G फोन के ऑफिशियल टीजर से इसके रियर डिजाइन और कैमरा डिटेल्स का पता चलता है। अगर आप भी नया पहिं लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है।

कब होगा लॉन्च?

Lava Agni 3 5G का लॉन्च भारत में 4 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे IST पर होगा। लॉन्च इवेंट को YouTube पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो में फोन को दो कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। इसमें रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

सामने आई Lava Agni 3 5G की लॉन्च डेट और तस्वीर, बैक पैनल पर मिलेगी छोटी स्क्रीन lava agni 3 5g will debut in india on 4 october check details, गैजेट्स न्यूज़

Lava Agni 3 5G की Specifications

टीजर पोस्ट में Lava Agni 3 5G के कैमरा आइलैंड पर ’50MP OIS’ लिखा हुआ है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के सपोर्ट के साथ प्राइमरी सेंसर को दिखता है। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले होने की बात कही गई है।लावा Agni 3 5G मीडियाटेक के डाइमेंशन 7300 SoC के साथ आ सकता है। इसमें रियर पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले होने की उम्मीद है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर पर चल सकता है।

क्या होगी कीमत?

इसके अलावा अन्य टिप्स्टर के अनुसार एक और रोचक फीचर इस फोन में मिल सकता है। यह रियर में एक सेकंडरी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। साइज में यह डिस्प्ले काफी छोटा हो सकता है। इसमें कुछ क्विक एक्सेस कंट्रोल मिल सकते हैं। 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 के साथ आ सकता है। कीमत की बात करें तो कयास है कि यह भारत में 25 हजार रुपये के लगभग प्राइस के साथ आ सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×