Lava Agni सीरीज ने बाजार में लगाई आग! कई फीचर के साथ बंपर ऑफर भी! जानें कौन-सा है बेहतर
Lava Agni 4 VS Agni 3 Review: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava ने कई स्मार्टफोन को पेश किया है। इन्हीं स्मार्टफोन में से Agni सीरीज ने बाजार में गर्दा उड़ा रखा है। बता दें कि Agni 3 के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अब जल्द ही Lava अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lava Agni 4 पेश करने की घोषणा की है और यह फोन 20 नवंबर 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। विस्तार से जानते है कि Lava Agni 4 VS Agni 3 में कौना-सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Lava Agni 3 Specifications

- Camera: 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 85MP का टेलीफोटो जूम कैमरा दिया गया है औऱ फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
- Display: 6.78 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ दिया है।
- Processor: MediaTek Dimensity 8350 का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा।
- Battery: फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
- Price: 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है।
Lava Agni 4 Specifications

- Camera: 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलने की उम्मीद है।
- Display: 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- Processor: Lava Agni 4 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट मिलेगा।
- Colour: Black, Silver, Dark Grey, Lunar Mist और Phantom Black शामिल हैं।
- Battery: फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 66W या 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
- Price: भारत में 23,999 रुपये से 24,999 रुपये की रेंज में उपलब्ध हो सकता है।
Lava Agni 4 VS Agni 3 Review
भारतीय बाजार में Lava ने Agni 3 स्मार्टफोन को कई फीचर के साथ लॉन्च किया है। वहीं Lava Agni 4 को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर, कीमत समेत कई जानकारी को साझा किया गया है। अगर आप भी स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो दोनों के कीमत के बारे में जान सकते है।

Join Channel