Lava blaze dragon 25 जुलाई को होगा लॉन्च, किफायती कीमत में मिलेंगे कई नए फीचर
Lava ने भारतीय बाजार में शानदार स्मार्टफोन पेश किए है। अब कंपनी एक और स्मार्टफोन Lava blaze dragon स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कई फीचर, बेहतर कैमरा और दमदार प्रोसेसर शामिल किया जाएगा। आईए विस्तार से जानते है कि Lava blaze dragon की कीमत कितनी होगी और क्या फीचर शामिल किए जाएंगे।
Lava blaze dragon के फीचर
Lava के स्मार्टफोन में 6.75 इंच की HD डिस्पले मिलने की उम्मीद है यह डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। HD डिस्पले के साथ ही बेहतर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। मेन कैमरा 50MP का और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी, 15W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है। मुकुल शर्मा की लीक जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 का दमदार प्रोसेसर मिलेगा।
This is the Lava Blaze Dragon.
Launching this month in India with the following speculated features.
- Snapdragon 4 Gen 2
- 128GB UFS 3.1 storage
- Stock Android 15
Will share more details ASAP.
Meanwhile, what are your thoughts on the design?#Lava #LavaBlazeDragon pic.twitter.com/cnZij9kls3— Mukul Sharma (@stufflistings) July 17, 2025
Lava blaze dragon की कीमत
Lava blaze dragon में दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर के साथ ही किफायती कीमत पर यह स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 15 हजार रुपये तक हो सकती है। लेकिन कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है 25 जुलाई को लॉन्च होने के बाद ही स्मार्टफोन की सभी जानकारी सामने आएगी।
Lava Agni 4 भी होगा लॉन्च
LAVA Agni 4 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। बता दें कि LAVA 3 स्मार्टफोन में कई नए फीचर और प्रोसेसर को शामिल किया गया था। इसी तरह LAVA 4 में भी कई नए फीचर और दमदार प्रोसेसर को शामिल किए जाने के साथ किफायती कीमत पर स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है।
ALSO READ:Lava Agni 4 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर