तेलंगाना में कानून व्यवस्था चरमराई, स्थानीय निकाय का सदस्य मिला मृत, हत्या की आशंका
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) के एक सदस्य की सोमवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
06:57 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) के एक सदस्य की सोमवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। वह सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से जुड़े थे।पुलिस ने बताया कि एस मल्लेशम गुर्जाकुंता गांव में सुबह की सैर के लिए निकले थे और बाद में उनका शव मिला। उनके सिर पर चोटों के निशान हैं।
Advertisement
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने उन्हें देखा और उनके परिवार की मदद से उन्हें हैदराबाद में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।कथित हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला सका है लेकिन माना जा रहा है कि रियल स्टेट कारोबार में दुश्मनी इस हत्या का कारण हो सकती है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement