Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : मोहाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 11 पिस्तौल के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गिरफ्तार

पंजाब की मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शातिर को लग्जरी कार और 11 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

04:23 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

पंजाब की मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शातिर को लग्जरी कार और 11 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

पंजाब की मोहाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शातिर को लग्जरी कार और 11 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। बिश्नोई ने तीन महीने पहले स्वीकार किया था कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी और वह पिछले साल अगस्त से इसकी तैयारी कर रहा था।
Advertisement
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। मोहाली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि बिश्नोई के गिरोह के सदस्य मनप्रीत सिंह को यहां खरड़ से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने कहा कि मनप्रीत (25) लुधियाना का रहने वाला है और उस पर दो आपराधिक मामले (एक खरड़ में और दूसरा लुधियाना में) चल रहे हैं।

पंजाब: ED ने आप विधायक गज्जन माजरा से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की

पुलिस ने कहा कि उसके पास से नौ मिलीमीटर की एक ग्लॉक पिस्तौल, दस 0.32 पिस्तौल, तीन कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि मनप्रीत को अश्विनी कुमार नामक एक व्यक्ति हथियार उपलब्ध कराता था जो कि हरियाणा के पेहवा का निवासी है। कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 
Advertisement
Next Article