Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुखपाल खैहरा के विरूद्ध जलालाबाद के वकीलों ने की हड़ताल

NULL

01:19 PM Jan 25, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-फाजिलका : फाजिल्का में एक नशा तस्करी के मामले में फंसे विरोधी दल के नेता सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फाजिल्का पुलिस और जलालाबाद के वकील राजेंद्रपाल सिंह भाटा के विरूद्ध आपतिजनक शब्दावली का उपयोग करने पर बार एसोसिएशन जलालाबाद ने आज अदालती कार्यवाहियों का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर गए। जबकि सुखपाल खैहरा ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने जानबूझकर उनको ड्रग तस्करी के मामले में फंसाया है , जिसके चलते जलालाबाद के समूह बार एसोसिएशन में सुखपाल सिंह खैहरा के द्वारा राजेंद्रपाल सिंह भाटा के नाम लिए जाने के चलते रोष पैदा हो गया है और जलालाबाद बार एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर आज पूरा दिन हड़ताल रखी गई है और सुखपाल खैहरा के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद की नारेबाजी भी की गई।

इस बारे में बार एसोसिएशन के सदस्यों और राजेंद्रपाल सिंह भाटा वकील ने सुखपाल खैहरा से अपने विरुद्ध बोली गई शब्दावली के लिए माफी मांगने की बात कही है और उन्होंने कहा है कि वह हर बार किसी न किसी के खिलाफ विवादित बयान देते रहते हैं जिसके चलते बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेंद्रपाल सिंह भाटा वकील का नाम भी लिया गया कि उनको इसने एक साजिश के तहत गलत तरीके से फंसाया है लेकिन बार एसोसिएशन जलालाबाद के समूह वकीलों का कहना है कि अगर वह किसी तरह के डॉक्यूमेंट तरीके से साबित कर पाए कि हमारा वकील गलत है।

जबकि हमारे पास पूरे सबूत है कि सुखपाल सिंह खैहरा इस ड्रग तस्करी के मामले में शामिल हैं सुखपाल खैहरा द्वारा हमारे वकील को दलाल तक बोला है जिसकी हम पुरजोर निंदा करते है और हम सुखपाल खैहरा के खिलाफ डेफिनेशन का केस भी अदालत में दायर करेंगे उन्होंने कहा है कि हमने आज एक रेसुलेशन पास किया है जिसमे समूह वकील भाईचारे की तरफ से सुखपाल खैहरा द्वारा जलालाबाद के वकील के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में जबतक सुखपाल खैहरा माफी नहीं मांगते तो तब तक आगे भी विरोध की रणनीति बनाएंगे और इस मामले को पूरे पंजाब में लिया जाएंगा। खैहरा के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की वकीलों ने बात रखी।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article