टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लक्ष्मीकांता चावला ने जलियांवाला बाग में टिकट लगाने का किया विरोध

लक्ष्मीकांता चावला ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर विरासती स्वरूप जलियांवाला बाग का भी और उसके आसपास के बाजारों का भी पूरी तरह नष्ट करने की तैयारी हो रही है।

09:25 AM Jun 30, 2019 IST | Desk Team

लक्ष्मीकांता चावला ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर विरासती स्वरूप जलियांवाला बाग का भी और उसके आसपास के बाजारों का भी पूरी तरह नष्ट करने की तैयारी हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने जलियांवाला बाग आने वालों पर टिकट लगाने का विरोध किया है। लक्ष्मीकांता चावला ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि पहले ही जलियांवाला बाग की सूरत बिगाड़ने के लिए जलियांवाला बाग कमेटी न सिर्फ करोड़ खर्च रही है बल्कि विकास के नाम पर बाग का शहीदी कुआं मिट्टी में मिला दिया है। 
उन्होंने कहा कि अब जले पर नमक छिड़कने की तरह यह घोषणा की जा रही है कि जलियांवाला बाग में श्रद्धांजलि के लिए और पवित्र शहीदी स्मारक के दर्शन करने के लिए देशभर से आने वाले लोगों को टिकट भी देना पड़गा। उन्होंने कहा कि इससे बड़ विडंबना और क्या होगी कि शहीदों को प्रणाम करने के लिए सरकार टिकट लगाएगी। 
लक्ष्मीकांता चावला ने आरोप लगाया कि विकास के नाम पर विरासती स्वरूप जलियांवाला बाग का भी और उसके आसपास के बाजारों का भी पूरी तरह नष्ट करने की तैयारी हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार और जलियांवाला बाग समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री जी से एक बार फिर निवेदन कि इस कमेटी पर नियंत्रण करें और एक बार स्वयं अपनी आंखों से देखें कि इन्होंने जलियांवाला बाग का रूप कितना बिगाड़ दिया है और शहीदी स्मारक तथा शहीदों के साथ कितना घिनौना अपराध किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग कमेटी याद रखे कि अमृतसर, पंजाब और देश के लोग शहादत और शहीदों का अपमान करने वाले आदेशों को स्वीकार नही करेंगे।
Advertisement
Advertisement
Next Article