Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लवारु को नेताओं ने दी शुभकामनाएं

बिहार कांग्रेस में नए प्रभारी कृष्णा अल्लवारु का स्वागत, नेताओं ने जताई खुशी

10:42 AM Feb 15, 2025 IST | Rahul Kumar

बिहार कांग्रेस में नए प्रभारी कृष्णा अल्लवारु का स्वागत, नेताओं ने जताई खुशी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी रहें कृष्णा अल्लवारु को बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है।बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश के कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस आशय का पत्र जारी किया है जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी रहें कृष्णा अल्लवारु को बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के रूप में कृष्णा अल्लवारू के नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि चुनावी साल में उनके नियुक्ति से पार्टी को मजबूती मिलेगी। कृष्णा अल्लवारू के नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा, कृपानाथ पाठक , प्रेमचंद्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश पांडेय, निर्मल वर्मा, ब्रजेश मुनन, लाल बाबू लाल, आनंद माधव, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय,सांसद पप्पू यादव सहित अन्य नेताओं ने हर्ष जाहिर किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article