For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमित शाह के बिहार दौरे से इंडिया गठबंधन के नेता घबरा रहे है : ऋतुराज सिन्हा

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने जदयू एमएलसी की गिरफ्तारी और अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का

06:40 PM Sep 14, 2023 IST | Jyoti kumari

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने जदयू एमएलसी की गिरफ्तारी और अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का

अमित शाह के बिहार दौरे से इंडिया गठबंधन के नेता घबरा रहे है   ऋतुराज सिन्हा
पटना :  बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने जदयू एमएलसी की गिरफ्तारी और अमित शाह के दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग करने वालों पर ईडी का शिकंजा तो कसेगा ही, साथ ही कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे से इंडिया गठबंधन के नेता घबरा रहे हैं. ऋतुराज सिन्हा  ने जदयू के विधान पार्षद  की गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. जनता के पैसों को जिसने खाया है और जिसने दुरुपयोग किया है, उन लोगों पर ईडी का शिकंजा तो कसेगा ही. आप खुद देखिए आप आम आदमी है तो फिर आपको ईडी का डर क्यों है.”जिन्होंने जनता के गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है वैसे लोगों को तो जेल जाना ही होगा. इस पर अगर कोई सियासत कर रहा है तो वह गलत है. ईडी स्वतंत्र इकाई है और वह अपना काम कर रही है”।
Advertisement
सिन्हा ने अमित शाह के दौरे को लेकर  कहा कि अमित शाह लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में दौरा कर रहे हैं. बिहार में मुंगेर भी आए थे, जगदीशपुर में भी कार्यक्रम हुआ था उससे पहले पटना भी वह आए थे. हाल में नवादा में भी उनका कार्यक्रम हुआ था वैसे ही झंझारपुर में भी लोकसभा प्रवास के दौरान ही कार्यक्रम हो रहा है और मिथिलांचल के जनता को इस बार गृहमंत्री अमित शाह बहुत बड़ा संदेश देने के लिए वहां पर आ रहे हैं. अमित शाह जब- जब बिहार आते हैं तो इंडिया गठबंधन के जो नेता हैं, वह घबरा जाते हैं.”ये लोग घबरा करके कुछ से कुछ बयानबाजी करने लगते हैं. आप समझ लीजिए की किस तरह की मानसिकता वाले यह लोग हैं कि कभी कुछ कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं. ये लोग तो यह भी कहते हैं कि अमित शाह के दौर से बिहार भाजपा कमजोर होगी. अब खुद समझिए कि कभी भी कोई पार्टी का बड़ा नेता अगर कहीं दूसरे जगह जाता है या कोई बड़ी रैली करता है तो क्या पार्टी कमजोर होती है. इन्हें घबराहट होती है तो कुछ कुछ बोलते रहते हैं”।
Advertisement
उन्होंने इंडिया गठबंधन के 40 सीटों के दावा वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा की  पहले वह सीट तो बटवारा कर लें. हमें लगता है जिस तरह की स्थिति इंडिया गठबंधन में चल रही है. सीट बंटवारे में ही यह गठबंधन टूट जाएगी, क्योंकि अब इस गठबंधन में आपसी कलह देखने को मिल रही है और कभी भी ये एक दूसरे पर आरोप लगाकर गठबंधन से बाहर हो सकते हैं.।क्या वाम दल और इंडी एलियानेंस को नेतृत्व करने वाली कांग्रेस और बाकी घटक दल 8 सीट पर मान जायेंगे ?
Advertisement
Author Image

Jyoti kumari

View all posts

Advertisement
×