Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शानदार कीमत और दमदार फीचर्स, जानें Maruti Escudo Kab Hogi Launch?

04:57 PM Jul 28, 2025 IST | Amit Kumar
Maruti Escudo Kab Hogi Launch

Maruti Escudo Kab Hogi Launch: Maruti Suzuki अब एक नई मिड-साइज SUV Escudo को भारतीय बाजार में 3 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है। यह SUV कंपनी की मौजूदा रेंज में Brezza और Grand Vitara के बीच रखी जाएगी। यह खास उन ग्राहकों के लिए है जो एक प्रीमियम लुक वाली SUV कम बजट में लेना चाहते हैं।

Maruti Escudo को कंपनी Arena डीलरशिप के जरिए बेचेगी। वहीं, Grand Vitara को Nexa डीलरशिप से बेचा जाता है। Escudo की कीमत Grand Vitara से कम होगी, जिससे यह सीधे Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Hyryder और MG Astor जैसी SUVs को टक्कर देगी।

Maruti Escudo Details

Advertisement

Maruti Escudo का डिजाइन और साइज

Escudo का लुक काफी हद तक Grand Vitara जैसा ही होगा, लेकिन कुछ बदलाव भी किए गए हैं:

Maruti Escudo का इंजन और परफॉर्मेंस

Maruti Escudo Kab Hogi Launch

Escudo में कंपनी का जाना-पहचाना और भरोसेमंद 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो Maruti की कई गाड़ियों में पहले से इस्तेमाल हो रहा है। इसमें दो गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे:

Maruti Escudo का इंटीरियर

Escudo का अंदरूनी डिज़ाइन Grand Vitara से मिलता-जुलता होगा, लेकिन इसे ज्यादा आरामदायक और खुला बनाने पर ध्यान दिया गया है। पीछे बैठने वालों के लिए अच्छी लेग रूम और हेड रूम दी जाएगी।

Maruti Escudo के फीचर्स

Maruti Escudo Price

Maruti Escudo की शुरुआती कीमत करीब 9.5 लाख रुपये हो सकती है, जो Grand Vitara (10.99 लाख रुपये) से कम है। यह SUV उन लोगों के लिए शानदार विकल्प होगी जो Grand Vitara जैसी बड़ी SUV चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते।

Maruti Suzuki Fronx हुई सुरक्षित, 6 एयरबैग के साथ दिए कई फीचर, जानें कीमत

Maruti Suzuki Fronx में कंपनी ने बड़ा अपडेट शामिल किया है। बता दें कि भारतीय बाजार में मौजूद Fronx के सभी वेरिएंट में कंपनी ने 6 एयरबैग को शामिल किया गया है साथ ही कई फीचर को भी शामिल किया गया। कार को अधिक सुरक्षित करने और फीचर को शामिल करने के साथ ही कीमत में हल्का उछाल आया है। आईए विस्तार से जानते है कि इस कार की कीमत और क्या फीचर शामिल किए गए।

Maruti Suzuki Fronx Features

Fronx में कई फीचर दिए गए है। बता दें कि इस कार में 9 इंच का इनफोटेनमेंट स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, 16 इंच के Alloy Wheel, स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी, AC वेंट्स दिए गए है। सुरक्षा फीचर की बात करें तो 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, स्पीड के लिए अलर्ट, 360 डिग्री का कैमरा, IRVM दिया गया है।

Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx Mileage

Fronx कार में शानदार फीचर के साथ ही दमदार इंजन दिया गया है। बता दें कि इसमें 1 लीटर का ट्रर्बो इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 5.3 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो यह कार 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। माइलेज के साथ ही इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

Maruti Suzuki Fronx Price

Fronx कार की अब नए वेरिएंट में 0.5 प्रतिशत का उछाल आया है। बता दें कि कार की एक्स शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की अधिकतम

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article