जानें कैसे बढ़ाएं फोन की इंटरनेट स्पीड
06:43 AM Nov 04, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
इंटरनेट स्पीड को कुछ टिप्स की मदद से फास्ट कर सकते हैं.
फोन की कैशे को लगातार क्लियर करते रहें.
बैकग्राउंड ऐप्स को लगातार हटाते रहें या डिसेबल कर दें.
Data Saver मोड के इस्तेमाल से डेटा की खपत कम हो जाएगी.
डेटा की खपत कम रहेगी तो इंटरनेट फास्ट चलेगा.
फास्ट और सिक्योर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना सही रहता है.
आपके नेटवर्क पर ज्यादा ट्रैफिक है तो भी इंटरनेट स्लो होगा.
फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर लें.
अगर किसी से भी ठीक नहीं हो रहा है तो नेटवर्क को रिसेट कर दें.
Advertisement