Operation Sindoor: चर्चा के लिए सरकार तैयार, जानें राज्यसभा और लोकसभा में कितने घंटे होगी बहस
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंक और आतंक के आकाओं को सबक सिखाने के लिए Operation Sindoor चलाया था। अब संसद के मानसून सत्र का सोमवार से आगाज हो गया है और पहले ही दिन संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा। इसी बीच संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार हो गई है। बता दें कि लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे तक इस मुद्दे पर बहस होगी।
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Operation Sindoor पर चर्चा के साथ ही भारतीय डाक विधेयक पर लोकसभा में 3 घंटे की चर्चा का समय तय किया गया है और आयकर संशोधन विधेयक पर लोकसभा में 12 घंटे तक बहस होगी। इन महत्वपूर्ण चर्चा के साथ ही राष्ट्रीय खेल विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा तय की गई है। मणिपुर बजट पर भी 2 घंटे की चर्चा का समय तय किया गया है।
कई मुद्दों पर चर्चा की मांग
महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ ही तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने 1975 के आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर चर्चा की मांग की है। वहीं BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने मानसून से प्रभावित हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की मांग उठाई है।
कब तक चलेगा मानसून सत्र
Operation Sindoor पर चर्चा की मांग उठाने के लिए संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों जमकर नारेबाजी की थी। इस विरोध के बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही बाधित होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।
Also Read: CBI: बैंक धोखाधड़ी मामले में 7 साल बाद आरोपी गिरफ्तार