अपनी इच्छाओं को छोड़... जनता की इच्छा करें पूरी, विपक्षी नेता तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी इच्छा पूरा करने की चिंता छोडकर पहले जनता की इच्छा करें।
03:55 PM Apr 01, 2022 IST | Desk Team
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी इच्छा पूरा करने की चिंता छोडकर पहले जनता की इच्छा करें। इस क्रम में तेजस्वी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि आज बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है। बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रचार पर निकलने के दौरान पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब मुख्यमंत्री अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो अन्य लोगों की बात करना बेकार है।
Advertisement
नीतीश के राज्यसभा जाने की अटकलों पर तेजस्वी ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाएं पूरे राज्य में हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है। इधर, मुख्यमंत्री के राज्यसभा सदस्य नहीं बनने की इच्छा के संदर्भ में पूछे जाने पर राजद नेता ने तंज कसते हुए कहा कि आगे जनता की इच्छा तो पूरा करें। लोगों को अपनी ही इच्छा पूरा करने की पड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इससे क्या लेना-देना है, आगे जनता की इच्छा पूरा करें।
बिहार में 4 अप्रैल को होंगे स्थानीय निकाय चुनाव
उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार में जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में विधानसभा अध्यक्ष को ही मान सम्मान नहीं मिल रहा है। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय से होने वाले चुनाव के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगें, जबकि वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी।
Advertisement