Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुराने विवादों को पीछे छोड़ टिम पेन बने ऑस्ट्रेलिया A टीम के नए कोच

ऑस्ट्रेलिया A के कोच बने टिम पेन, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

12:44 PM Jun 20, 2025 IST | Nishant Poonia

ऑस्ट्रेलिया A के कोच बने टिम पेन, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन एक बार फिर क्रिकेट में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं, लेकिन इस बार मैदान पर नहीं, बल्कि डगआउट में। उन्हें ऑस्ट्रेलिया A टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है। टिम पेन की यह नई भूमिका ऐसे समय आई है जब ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के कई बड़े नाम अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, जिनमें मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

कोचिंग में नया अध्याय

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टिम पेन अब पूरी तरह कोचिंग में ध्यान लगाना चाहते हैं। 2023 में उन्होंने पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहा और इसके बाद वे मीडिया में कमेंट्री और रेडियो होस्ट की भूमिका निभा रहे थे। साथ ही, वे ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और A टीम के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर भी काम कर रहे थे।

अब पेन ने अपना रेडियो शो छोड़ने का फैसला लिया है ताकि वो पूरी तरह से कोचिंग पर ध्यान दे सकें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “ऑस्ट्रेलिया A के पास कई युवा खिलाड़ी हैं, जिनके साथ काम करना मेरे लिए रोमांचक और सीखने वाला अनुभव होगा। मैं अपने कोचिंग करियर की सही शुरुआत करना चाहता हूं और इसके लिए ये जिम्मेदारी एक अच्छा मौका है।”

‘शुभमन गिल पर रहेगी सबसे ज़्यादा नज़रें, कप्तानी में होगी असली अग्नि परीक्षा’: गैरी कर्स्टन

Advertisement

अगली सीरीज़ और भारत दौरा

टिम पेन जुलाई से ऑस्ट्रेलिया A टीम के साथ आधिकारिक रूप से कोचिंग शुरू करेंगे। श्रीलंका A के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में वो टीम के साथ होंगे, जिसमें कुछ वनडे और फिर चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया A टीम भारत का दौरा करेगी, जहां पेन बतौर कोच टीम के साथ नजर आएंगे। फिलहाल वे बिग बैश लीग की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोचिंग स्टाफ में भी शामिल हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता अब राष्ट्रीय ए टीम होगी।

2018 के बाद फिर जिम्मेदारी

टिम पेन को क्रिकेट जगत में दोहरी पहचान मिली है – एक शांत कप्तान के रूप में और दूसरा एक विवाद के कारण। 2018 में जब ऑस्ट्रेलिया बॉल टेंपरिंग विवाद से जूझ रहा था, तब पेन ने टीम की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में टीम ने इंग्लैंड में 2019 की एशेज सीरीज़ को बचाया और धीरे-धीरे एक नई पहचान बनाई। लेकिन 2021 में एक पुराने निजी मैसेज विवाद के चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली थी।

अब जब वे कोच की भूमिका में वापसी कर रहे हैं, तो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए यह एक नई शुरुआत हो सकती है। पेन के अनुभव और नेतृत्व क्षमता से युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। उनकी यह जिम्मेदारी भविष्य के सितारों को तैयार करने में अहम साबित हो सकती है।

Advertisement
Next Article