Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मोबाइल की कीमत में मिल रहा है शानदार LED स्मार्ट टीवी, जल्द खरीद लीजिये ये मौका फिर नहीं !

NULL

01:49 PM Apr 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

हम सभी जानते है की भारत कर क्षेत्र का एक बड़ा बाजार है चाहे वो ऑटो जगत की बात हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स या फिर कोई अन्य उद्योग। दुनिया भर की नामी कंपनियों की नजर भारतीय बाजार और ग्राहकों पर रहती है। बीते कुछ सालों में जिस तरह इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है, बाजार में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ी है।

Advertisement
ऐसे में नयी कंपनियों ने काम दाम में चीजें उपलब्ध कराकर बड़ी कंपनियों को काफी टक्कर दी है। आज हम बात कर रहे है एलईडी टीवी की जो कुछ सालों पहले भारत में काफी महंगे थे पर अब कंपनियां एक स्मार्ट फ़ोन की कीमत में भी एलईडी टीवी लेकर आ रही है।

भारतीय मार्केट में शाओमी के बाद अब एक और पुरानी कंपनी एलईडी टीवी लेकर तहलका मचाने को तैयार है।जानी-मानी फ्रेंच टेलीविजन निर्माता कंपनी थॉमसन ने एक बार फिर भारत में वापसी की है। कंपनी ने 3 LED स्मार्ट टीवी लांच किए हैं।

खास बात ये है कि टीवी की ये रेंज स्मार्टफोन से भी दामों में शुरू हो गई है।इन तीनों मॉडल को 43 इंच 4के यूएचडी एचडीआर, 40 इंच और 32 इंच में लॉन्च किया गया है। तीनों ही मॉडल को नोएडा स्थित एसपीपीएल की तरफ से तैयार किया गया है।

इन टीवी की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अगली सेल  18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी । इसके सबसे सस्ते स्मार्ट टीवी की कीमत 13,490 रुपये है।

कंपनी का दावा है कि उसके तीनों मॉडल बजट स्मार्ट टीवी होने के साथ ही लुक वाइज बेहतर हैं। इससे पहले लॉन्च किए गए Xiaomi के तीनों स्मार्टटीवी को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। तीन नए मॉडल लॉन्च होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स को थॉमसन (Thomson) के नए टीवी पसंद आएंगे।

Thomson का 43 इंच वाले टीवी का मॉडल 43TM4377 है। इसकी कीमत 27,999 रुपये हैद्ध कंपनी ने इसमें एलजी का आईपीएस पैनल दिया है।एचडीआर को सपोर्ट करने वाले स्मार्ट टीवी 43TM4377 के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है।

यह टीवी एंड्रायड 4.4.4 किटकैट पर रन करता है। इसमें ड्युल कोर कॉरटेक्स-A53 प्रोसेसर है। 1 GB रैम और 8 GB की स्टोरेज वाले इस टीवी में हेडफोन जैक और एसडी कार्ड स्लॉट की जगह दी गई है। इसमें वाई-फाई कनेक्टिविटी की भी सुविधा है।

40 इंच वाला Thomson smart TV एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। कंपनी ने इसमें सैमसंग का एलईडी बैकलिट पैनल इस्तेमाल किया है। इसके बारे में भी कंपनी का दावा है कि इसका 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल है।

इस स्मार्टटीवी में 8 GB की इंटरनल स्टोरेज है। 10 वॉट के स्पीकर, मल्टीपल पोर्ट, हेडफोन जैक और एसडी कार्ट स्लॉट के लिए इसमें जगह है। वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले इस टीवी की कीमत 19,990 रुपये है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article