Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छोटे पर्दे की फेमस एंकर परिज़ाद कोलाह का हुआ एक्सीडेंट, इंडियाज लाफ्टर चैंपियन से करने वाली थी वापसी

परिजाद कोला मार्शल सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे देश के अगले कॉमेडी चैंपियन की खोज वाले रियलिटी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हालांकि अपनी वापसी से पहले एक्ट्रेस एक दुर्घटना में घायल हो गई हैं।

04:50 PM May 30, 2022 IST | Desk Team

परिजाद कोला मार्शल सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे देश के अगले कॉमेडी चैंपियन की खोज वाले रियलिटी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हालांकि अपनी वापसी से पहले एक्ट्रेस एक दुर्घटना में घायल हो गई हैं।

सालों पहले टेलीविजन के मशहूर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को होस्ट करने
वाली एक्ट्रेस परिजाद कोलाह का नाम हर शख्स की जुबान पर रहता था। हालांकि शो
के बंद होने के बाद एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में ही बिजी हो गई है और उन्होंने
छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया था। हालांकि अब एक दशक के बाद परिजाद टेलीविजन की
दुनिया में अपनी वापसी करने जा रही हैं।

Advertisement

परिजाद सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे देश के अगले कॉमेडी चैंपियन की खोज
वाले रियलिटी शो
इंडियाज लाफ्टर चैंपियन से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हालांकि टीवी में वापसी से पहले
एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस एक दुर्घटना में अपना
पैर घायल कर बैठी हैं। जिस वजह से वह अभी कुछ वक्त तक शूटिंग का हिस्सा नहीं बन
पाएंगी।

अपने एक्सीडेंट के बारे में बताते हुए परिजाद कहती हैं कि मैं कैमरे के सामने वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित थी, ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियनजैसा जॉनर मुझे हमेशा से ही पसंद था। बदकिस्मती
से मैं बहुत ही बुरी तरह से गिर गई हूं जिसके कारण मुझे टेलीविजन पर वापसी करने के
लिए कुछ समय और लगेगा। हालांकि मैं जल्द ही वापसी करने की उम्मीद करती हूं।

खबरों के मुताबिक परिजाद को डॉक्टर ने कुछ समय पूरी तरह से बेड रेस्ट करने की
सलाह दी है ताकि वह इस चोट से जल्दी उबर पाएं। साल 2007 तक परिजाद ने
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
की मेजबानी की थी। उन
दिनों शो के जज शेखर सुमन और नवजोत सिंह सिद्धू हुआ करते थे। शो उस समय का सुपरहिट
शो हुआ करता था।

बता दें कि सोनी टीवी पर शुरू होने वाले इंडियाज लाफ्टर चैंपियन शो को शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह दोनों
जज करने वाले हैं। जिसे लेकर दोनों काफी ज्यादा उत्साहित है और उनके फैंस भी इतने
सालों बाद दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
अर्चना इससे पहले सोनी के ही कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में दिखाई दे रही थी। जहां
फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे थे।

 

Advertisement
Next Article