Samay Raina और Ranveer Allahbadia पर इंदौर में कानूनी शिकंजा
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज
इसके साथ ही उन्होंने शो से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता अमन मालवीय ने पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि एक यूट्यूबर समय रैना, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य सेलिब्रिटीज ने अभद्रता की सभी हदें पार कर दी हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है। उन्होंने आगे कहा है कि यूट्यूब पर चलने वाले ‘इंडियाज गाॅट लेटेंट’ शो में सिर्फ अश्लील शब्दों की भरमार है। लोग एक-दूसरे को अपशब्द कहते हैं।
यह ऐसा शो है, जिसे पूरे परिवार साथ में बैठकर नहीं देख सकता है। शो में कॉमेडी के नाम पर गालियां दी जा रही हैं। हाल ही में जो एपिसोड आया है, उसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे दोहराया भी नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि पुलिस से शिकायत करने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की गई है। तुकोगंज थाना के प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि अधिवक्ता अमन मालवीय ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, जिसकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।