For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लेजेंडरी कंपोजर इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी का निधन, 47 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

10:12 AM Jan 26, 2024 IST | Anjali Dahiya
लेजेंडरी कंपोजर इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी का निधन  47 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

हाल ही में साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर इलैयाराजा की बेटी और मशहूर गायिका भवतारिणी का 47 साल की उम्र में निधन हो गया है। भवतारिणी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रही थीं, ऐसे में आज गुरुवार  25 जनवरी को वो जिंदगी से जंग हार गईं। भवतारिणी के निधन की खबर सामने आती ही की मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। साथ ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

  • हाल ही में साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई
  • इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर इलैयाराजा की बेटी और मशहूर गायिका भवतारिणी का 47 साल की उम्र में निधन हो गया

कैंसर से जंग हारी भवतारिणी

खबरों के मुताबिक भवतारिणी पिछले 6 महीने से लीवर कैंसर ग्रसित थीं, लंबे से उनका इलाज चल रहा था। वे इलाज कराने के लिए ही श्रीलंका गई थीं। इलाज के दौरान ही शाम करीब 5 बजे श्रीलंका में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक भवतारिणी का पार्थिव शरीर कल 26 जनवरी को चेन्नई लाया जाएगा और यहीं उनकी अंतिम संस्कार होगा।

ट्रैकर रमेश ने दी भवतारिणी के निधन की खबर

बता दें कि भवतारिणी के निधन की खबर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर  भवतारिनी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भवतारिनी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'दुखद खबर! इसाइग्नानी इलियाराजा की बेटी सिंगर भवतारिणी का आज शाम श्रीलंका में निधन हो गया। वह कैंसर का इलाज करा रही थीं। सुनकर हैरानी हुई।उनकी आत्मा को शांति मिले!'

भवतारिणी को मिल चुका है नेशनल फिल्म अवॉर्ड 

गौरतलब है कि भवतारिणी इलैयाराजा की बेटी और कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा की बहन थीं। वे एक भारतीय संगीतकार, अरेंजर, ऑर्केस्ट्रेटर और मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट सिंगर हैं. वे मुख्य तौर पर तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए गाने के लिए जाने जाते हैं। भवतारिणी ने बॉलीवुड में भी काम किया है। उन्होंने 'तेरी निगाहों ने', 'ये हवा ये फिजा' 'ऐ जिंदगी गले लगा ले', और 'हिचकी-हिचकी' समेत कई गानों को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा उन्हें 'भारती' के तमिल गीत 'मयिल पोला पोन्नू ओन्नू' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका था।

47 साल की थीं भवतारिणी

भवतारिणी अभी 47 साल की थीं. वह इलैयाराजा की बेटी और कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा की बहन थीं. भवतारिणी अपनी खूबसूरत आवाज का जादू कई गानों में चला चुकी हैं. उन्हें 'भारती' के तमिल गीत 'मयिल पोला पोन्नू ओन्नू' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के तौर पर नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×