Lehenga Blouse Designs : बहन की शादी में लहंगे के साथ इस तरह की चोली पहनकर बिखेरें जलवा
त्योहारों और शादियों का सीज़न शुरू होते ही महिलाएं अपने लिए तरह-तरह के लहंगों की तलाश में जुट जाती है। मगर लहंगे से ज्यादा उन्हें नए डिज़ाइन की ब्लाउज खरीदना काफी पसंद होता है।
अगर आप भी ब्लाउज खरीदने को लेकर काफी कन्फ्यूज होती है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइंस लेकर आए हैं, जिसे आप लहंगे के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं और इससे आपका लुक और भी निखरेगा।
डीप नेक ब्लाउज
अगर आप अधिक हैवी लहंगा कैरी नहीं कर रही हैं, तो आप उसके साथ डीप नेक फुल स्लीव ब्लाउज कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर सकती हैं।
प्लन्जिंग नेकलाइन
अगर आपको डीप नेक ब्लाउज नहीं पहनना है, तो आप प्लन्जिंग नेकलाइन भी ट्राई कर सकती हैं।
रफल स्लीव ब्लाउज
इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर आम महिलाओं के बीच रफल स्लीव्स वाले ब्लाउज काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। यह साड़ी से लेकर लहंगे के साथ काफी खूबसूरत दिखते हैं।
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
अगर आप अपने वेडिंग लुक को थोड़ा ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो आप अपने हेवी या लाइट लहंगे के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
हॉल्टर नेक चोली
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज का ट्रेंड कोई नया नहीं है। आप अपने लहंगे के साथ हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज डिज़ाइन का ट्रेंड लंबे समय से महिलाओं के बीच लोकप्रिय है। अगर आपके कंधे चौड़े या छोटे ही क्यों ना हो, ये आप पर अच्छा लगेगा।
क्रिस-क्रॉस ब्लाउज
डोरी वाले ब्लाउज डिजाइंस कई दशक से महिलाओं के बीच पॉपुलर है। पुराने जमाने में बॉलीवुड हसीनाएं भी इस तरह के ब्लाउज पहना करती थी।
टैसल ब्लाउज डिज़ाइन
अगर आपको टैसल ब्लाउज डिज़ाइन पसंद है, तो आप अपने लहंगे के लिए ऐसा ब्लाउज डिज़ाइन करवा सकती हैं।