Lemon Garlic Maggi Recipe: बोरिंग मैगी को बनाएं धमाकेदार! ट्राई करें ये लेमन गार्लिक स्टाइल, हर बाइट में मिलेगा नया मजा
04:30 PM Nov 08, 2025 IST | Bhawana Rawat
Lemon Garlic Maggi Recipe: अगर आप 2 मिनट वाली सिंपल मैगी खाकर बोर हो गए हैं, तो उसे एक नया ट्विस्ट दे सकते हैं। आजकल एक बेहद ही अलग और टेस्टी मैगी का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिल रहा है। वो मैगी है लेमन गार्लिक, नींबू की हल्की खटास और लहसुन की खुशबू इस मैगी को अलग बनाती है। इसे बनाना बहुत आसान है और इसमें ज्यादा सामग्री भी नहीं लगती।
बस कुछ मिनटों में ही बनकर तैयार हो जाती है ये टेस्टी मैगी। शाम के नाश्ते या कभी हल्की भूख लगी है, तो उसके लिए ये मैगी परफेक्ट है। ये मैगी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी। आइए जानते हैं लेमन गार्लिक मैगी बनाने की आसान रेसिपी।
Lemon Garlic Maggi Recipe: ऐसे बनाएं टेस्टी लेमन गार्लिक मैगी
Advertisement
सामग्री
- मैगी- 2 पैकेट
- हरी मटर- 1/2 कप
- तेल- 1 बड़ा चम्मच
- हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
- प्याज- 1 (कटा हुआ)
- स्वीट कॉर्न- 1 बड़ा चम्मच
- लहसुन- 2-3 (कटा हुआ)
- हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
- नमक- 1 छोटा चम्मच
- मैगी मसाला- 2 पैकेट
- टमाटर सॉस- 1 बड़ा चम्मच
- पानी- 2 कप
- नींबू का रस- 1 नींबू
विधि
- लेमन गार्लिक मैगी बनाने के लिए, सबसे पहले एक बड़े बाउल में पानी, मैगी, मटर और स्वीट कॉर्न डाल दें।
- फिर इन्हें मध्यम आंच पर 4-5 मिनट उबालें।
- जब मैगी उबाल जाएं, तो उसका पानी छानकर अलग रख दें।
- इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करें।
- फिर उसमें प्याज, हरी मिर्च, लहसुन और सभी मसाले जैसे-मैगी मसाला, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर सॉस डालकर अच्छे से मिलाएं।
- अब उसमें नींबू का रास डालें और फिर से मिलाएं।
- अब मसाले में उबली हुई मैगी, मटर और स्वीट कॉर्न डालें।
- धीमी आंच पर इसे 2-3 मिनट पकाएं।
- बनकर तैयार है लेमन गार्लिक मैगी।
Advertisement