अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीसरी बार बने पिता, शेयर की परिवार संग तस्वीरें !
NULL
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीसरी बार पिता बन गए हैं। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार मेसी की पत्नी एंतोनेला रोकुजो ने शनिवार को तीसरे बच्चे को जन्म दिया। खुद लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
https://www.instagram.com/p/BgJMXQFn4hq/?taken-by=leomessi
फोटो शेयर करते हुए मेसी ने लिखा, ‘आपका स्वागत है सिरो, ईश्वर का शुक्र है सब कुछ सही हुआ। मां और वह (बच्चा) बहुत अच्छे हैं। हम बेहद खुश हैं।’ फोटो में मेसी का हाथ नवजात के हाथ में है।
https://www.instagram.com/p/Be_KLk3ngar/?taken-by=leomessi
मेसी और एंतोनेला ने पिछले साल शादी की थी, उनके पहले ही 2 बेटे (थिएगो और मातेओ) हैं। दरअसल बार्सिलोना और मलागा के बीच होने वाले मैच में अचानक आखिरी वक्त पर बार्सिलोना की टीम में बदलाव किया गया था।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।