छिपकली ने अपनी पूंछ से जड़ा जोरदार 'थप्पड़',फिर गुस्साए तेंदुए ने किया ऐसा, देखें वीडियो
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली के बीच में लड़ाई नजर आ रही है। बीते 5 जनवरी काे यह वीडियो
09:53 AM Feb 06, 2020 IST | Desk Team
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली के बीच में लड़ाई नजर आ रही है। बीते 5 जनवरी काे यह वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, जाम्बिया के कैंगयू सफारी लॉज में इस वीडियो को बनाया गया था।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छिपकली को बहुत ही गौर से तेंदुए का बच्चा देख रहा है। छिपकली को वह पंजे से बार-बार मारने की कोशिश करता नजर आ रहा है। तेंदुए से पूंछ के जरिए छिपकली भी लड़ती दिखाई दे रही है। हालांकि आखिर में छिपकली तेंदुए के आगे हार जाती है और उसे मुंह मेें उठाकर तेंदुआ जंगल की ओर चला जाता है।
खबरों की मानें तो खुद को पानी में मॉनिटर छिपकली सुरक्षित रखती है और वह पानी में तेज भागती है। लेकिन उस दौरान आस पास पानी नहीं था जिस वजह से वह भाग नहीं पाई। हालांकि अंत तक भी छिपकली ने तेंदुए से लड़ाई की। आखिर में तेंदुए ने गर्दन से छिपकली को पकड़ा और जंगल में ले गया।सोशल मीडिया पर 12 हजार से ज्यादा व्यूज इस वीडियो को मिल गए हैं। इस वीडियो पर हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल गए हैं।
Advertisement
खबरों के मुताबिक, कोस्टा फ्रैंजसाइड्स ने वीडियो को शूट किया था। उन्होंने कहा,छिपकली को पता था कि वह मुसीबत में है और खुद को बचाने के लिए उसने झट से अपनी पूूंछ को तेज-तेज हिलाना शुरु कर दिया। आपको बता दें कि उसकी पूंछ बहुत ही शक्तिशाली होती है।
छिपकली की नजर में तेंदुआ दूर हो गया तो वो कुछ नहीं कर पाई। नतीजन पीछे से तेंदुए ने उसकी गर्दन पकड़ी और जंगल में ले गया। मुझे यकीन है कि छिपकली नहीं बच पाई होगी। शिकार मुंह में आने के बाद जानवर छोड़ते नहीं है।
Advertisement