For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आयुष्मान भारत के अंतर्गत असम में हुए कम नामांकन : केशव महंत

गुवाहाटी में आज 23-दिसंबर (शुक्रवार) को स्वास्थ्य मंत्री ‘केशव महंत’ ने राज्य विधानसभा में आयुष्मान भारत के अंतर्गत कम नामांकन को लेकर अपने सुझाव रखे।

04:47 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team

गुवाहाटी में आज 23-दिसंबर (शुक्रवार) को स्वास्थ्य मंत्री ‘केशव महंत’ ने राज्य विधानसभा में आयुष्मान भारत के अंतर्गत कम नामांकन को लेकर अपने सुझाव रखे।

आयुष्मान भारत के अंतर्गत असम में हुए कम नामांकन   केशव महंत
गुवाहाटी में आज 23-दिसंबर (शुक्रवार) को स्वास्थ्य मंत्री ‘केशव महंत’ ने राज्य विधानसभा में आयुष्मान भारत के अंतर्गत कम नामांकन को लेकर अपने सुझाव रखे। उनहोंने कहा कि, 1.35 करोड़ लाभार्थियों में से लगभग 6.33 लाख लोगों ने अब तक प्रदेश में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत नामांकन कराया।
Advertisement
लाभार्थियों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने यह कहा, कि एबी-पीएमजेए‍वाई और ‘आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-एमएमजेएवाई) के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 2.50 करोड़ हो जाएगी क्योंकि राज्य सरकार ने सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी) आंकडों का उपयोग करने के मौजूदा अभ्यास के बजाय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थियों की पहचान करने का फैसला किया है। एआईयूडीएफ विधायक निजानुर रहमान के एक अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए, महंत ने कहा कि एसईसीसी के आंकड़ों के अनुसार, एबी-पीएमजेएवाई के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लगभग 1.35 करोड़ योग्य लोग (27 लाख परिवार) पात्र हैं। इनमें से 6,33,276 को ‘लाभार्थी पहचान प्रणाली’ के माध्यम से ‘गोल्डन कार्ड’ जारी किया जा चुका है। एबी-पीएमजेएवाई और एबी-एमएमजेएवाई के तहत योग्य लोगों की संख्या बढ़कर लगभग 2.52 करोड़ हो जाएगी क्योंकि राज्य सरकार ने एनएफएसए लाभार्थियों को लाभ देने का फैसला किया है।
एसईसीसी आंकडों के आधार पर पहचान
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, पहले इन योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान एसईसीसी आंकडों के आधार पर की जाती थी। इन दो योजनाओं के तहत, प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 1,578 प्रक्रियाओं से जुड़ी 24 विशिष्ट श्रेणियों के तहत बीमारियों के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक की मुफ्त उपचार सुविधा प्राप्त होती है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख मुफ्त उपचार योजना ‘अटल अमृत अभियान’ के तहत 1.63 करोड़ से अधिक लोगों को लाभार्थी कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन स्वास्थ्य योजनाओं के लिए नामांकन सुविधाएं अस्पतालों सहित सरकारी प्रतिष्ठानों में उपलब्ध हैं, जबकि केंद्रीय योजनाओं के तहत नामांकन बढ़ाने के लिए एक गहन अभियान ‘आपके द्वार आयुष्मान’ कार्यक्रम के लिए निजी विक्रेताओं को भी सूचीबद्ध किया गया है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×