Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किसान बिजली के ग्रिडों पर सरकार को मीटर ना लगाने दें - सुखबीर

NULL

02:20 PM Feb 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- फतेहगढ़ साहिब : विधानसभा हलका अमलोह से शिरोमणी अकाली दल की पोल खोल रैली दौरान मंच पर सुखबीर बादल से ज्यादा समय बिक्रम मजीठिया ने सरकार के सभी मंत्रियों की पोल खोलते कहा कि पंजाब को दो मंत्री बंटी और बबली मूर्ख बना रहे हैं। कैनेडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो की पंजाब फेरी दौरान खुफिया रिपोर्ट अनुसार कैप्टन को इस बात का आभास हो गया था कि ट्रूडो से ना मिलना महंगा पड़ सकता है क्योंकि कैनेडा में पंजाब से पांच वजीर और 17 सांसद हैं। जिसे खुफिया एजेंसियों ने कैप्टन को संकेत दे दिया था कि ट्रूडो से ना मिलना उनके लिए महंगा साहिब हो सकता है और कैप्टन ने तुरंत ट्रूडो को मिलने का संदेश भेज दिया। ये भी कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को 1984 के हत्याकांड पर सिक्खों की नसलकुशी वाले प्रस्तास से कैनेडा की विधानसभा को बधाई देनी चाहिए थी। किंतु कैप्टन ने गांधी परिवार को अंतरराष्ट्रीय तौर पर निंदा से बचाने के लिए कैनेडियन रक्षा मंत्री को खालिस्तानी हमदर्द करार देकर उनका निरादर किया था।

– बादल साहब की मुफत बिजली पर किसान न लगने दें मीटर-सुखबीर
पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब के किसान बिजली के ग्रिडों पर अपने नाम से बिजली के मीटर ना लगने दें क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों को मुफत बिजली सुविधा दी थी और कांग्रेस सरकार आगामी समय में किसानों को मुफत बिजली की एवज में इन मीटरों से बिल भेजेगी। किसानों के नाम पर ग्रिडों में लगने वाले मीटरों के विरोध में शिअद किसानों के हक में कांग्रेस से सीधी टक्कर लेगा और जनता पर थौपे जा रहे गुंडा टैक्सों को वापिस करवाने का डटकर विरोध किया जाएगा। ये रैली हलका इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना की अगुवाई में की गई थी।

सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही शिअद की सभी स्कीमों को बंद कर दिया और चुनावों से पहले लोगों से किए वायदे भी पूरे नहीं किए। हमारी सरकार ने अमलोह हलके के विकास के लिए संगत दर्शन दौरान 200 करोड़, प्रदेश भर के एससी छात्रों को लिए 600 करोड़ स्कालरशिप, 50 हजार करोड़ की खेल किटें, मुफत दवा, 50 हजार करोड़ का बठिंडा थर्मल प्लाट हमारी सरकार ने दिया था। किंतु कांग्रेस ने लोगों को आटा-दाल के साथ चीनी चाय पत्ती, देसी घी देने की घोषणाएं कर उनकी शगुन स्कीम, बुढ़ापा पेंशन भी बंद कर दिया और सरकार कह रही है कि खजाना खाली हो गया। सच्चाई ये ही कि लोगों से टैक्स के रूप में मिलने वाले रेवेन्यु से खजाना कभी खाली नहीं होता।

बादल ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सत्ता हथियाने के लिए पंजाब की 70 फीसदी जवानी को नशे में डूबा होने का झूठा प्रचार कर बदनाम किया। हम सरकार से पूछना चाहते हैं सरकार ने 70 में से कितने जवानों का नशा छुड़वा दिया। कर्जा माफी के बाद भी किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं। सरकार से लोग ऊब चुके हैं और मैं दावा करता हूं कि लोकसभा की सभी सीटें शिरोमणि अकाली दल भाजपा जीतेगी। कांग्रेस द्वारा बेअदबी के लिए गठित सेवामुक्त जस्टिस मेहताब सिंह और रणजीत सिंह कमिशन पर सुखबीर बादल ने कहा कि ये कमिशन झूठे हैं व सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज की अगुवाई में जांच की मांग करते हैं। इंडस्ट्री के लिए कोई पालिसी नहीं बन पाई उल्टा बिजली पांच रुपए करने के दावे हवा हवाई हो गए और बिजली यूनिट आठ रुपए हो गया है, पहली बार बिजली पर फिक्स चार्ज को नाम पर गुंडा टैक्स लगाया गया है, सरकार ने 25 हजार करोड़ का अधिक बौझ हर आम और खास लोगों की जेब पर डाल दिया है।

– राजू खन्ना लीडर नहीं सेवादार 
मंच से सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया ने कहा कि 800 वोट के फर्क से हारना मामली बात है राजू खन्ना के दिल में अमलोह हलके के प्रति तड़प हैं दस सालों में लोगों की निवस्वार्थ सेवा करता आ रहा है जिसकी मेहनत हम बेकार नहीं जानें देंगे, अगली बार राजू खन्ना 6 हजार अधिक वोटों सो जीतेगा और अमलोह में किसी भी वर्कर और नेता पर कोई धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article